Delhi News: देश की सबसे बड़े जेल तिहाड़ (Tihar) से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक कैदी मोबाइल फोन को ही निगल गया.  जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब उसके पेट से एक नहीं बल्कि दो मोबाइल फोन निकाले गए. मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ की जेल नंबर एक में बंद एक कैदी के पेट से दो मोबाइल (Mobile) फोन निकाले गए हैं.  इतना ही नहीं डॉक्टरों का कहना है कि अभी उस कैदी के पेट में दो अन्य चीजें भी हैं जिन्हें जल्द निकालने की कोशिश की जाएगी. हालांकि वह चीजें क्या हैं अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों के मुताबिक कैदी की उम्र 25 से 26 साल की बताई जा रही है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल (DG Sandeep Goyal) ने एबीपी न्यूज को बताया जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन छुपाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसको लेकर कड़ी सुरक्षा और चेकिंग की गई.


पकड़े जाने के डर से मोबाइल निगल गया कैदी


 डीजी ने बताया कि मोबाइल पकड़ा न जाए, इसलिए कैदी ने उसे निगल लिया. उसे लगा था कि बाद में वह फोन निकाल लेगा लेकिन जब फोन उसके पेट से नहीं निकला तो उसके पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद उसने जेल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. हालांकि पहले जब उसने अपने पेट में मोबाइल फोन होने की बात कही तो अधिकारियों को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उसकी जांच की गई तो उसके पेट में मोबाइल फोन होने की पुष्टि हुई.


मोबाइल के अलावा पेट में मिलीं कई अन्य चीजें


 जेल प्रशासन द्वारा कैदी को मेडिकल जांच के लिए बुधवार को जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा कैदी की एंडोस्कोपी की गई और उसके पेट से दो मोबाइल फोन निकाले गए. अधिकारियों के मुताबिक कैदी के पेट से दो मोबाइल फोन निकाल लिए गए हैं, फिलहाल डॉक्टर उसकी जांच कर रहे हैं और उसके पेट में कुछ अन्य चीजों के होने का भी पता चला है. हालांकि वह क्या चीजें हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर उन्हें जल्द ही निकालने की कोशिश करेंगे, फिलहाल कैदी तिहाड़ जेल में ही बंद है और उसकी हालत बेहतर है.


यह भी पढ़ें:


DU Fund Scarcity: डीयू के इस कॉलेज में फंड की कमी से रुकेगी फैकल्टी की इतनी सैलरी, ये हैं फंडिंग के ताजा हालात


Delhi News: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक इमारत गिरी, 5 लोगों के दबने की आशंका, बचाव अभियान जारी