Delhi News: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से एक किलो 849 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 94 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.आरोपियों की पहचान अमित भंडारी और रोहित छुगनी के रूप में हुई है.आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा गुप्ता ने कहा कि अमित भंडारी और रोहित छुगनी को खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया है.
94,80,667 रुपये की कीमत के सोने के मिले आभूषण
अमित और रोहित 25 नवंबर को दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. ग्रीन चैनल पार करने के बाद दोनों यात्रियों को रोका गया.उनके सामान की जांच एक्स-रे के माध्यम से की गई तो उसमें संदिग्ध सामान देखा गया.इसके बाद सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उनका सामान खोला तो उसमें 94,80,667 रुपये की कीमत के सोने के आभूषण मिले. इस सोने को अधिकारियों ने कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद आरोपियों को एक सक्षम प्राधिकारी के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पहले भी किया जा चुका है आईजीआई एयरपोर्ट से सोना बरामद
इससे पहले भी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने स्मगलिंग करके लाया जा रहा सोना बरामद किया था. पैसेंजर जब ग्रीन चैनल क्रॉस कर रही थी तब कस्टम विभाग ने इंटेलीजेंस की इनफॉर्मेशन पर चेकिंग की तो बैगेज में मिक्सर के अंदर संदिग्ध क्यूबिकल चीज नजर आई थी. इसके बाद कस्टम विभाग ने जांच की थी, और मिक्सर से 1 किलो 573 ग्राम सोना बरामद किया था.
टॉफी में बरामद किया गया था सोना
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ही एक्लेयर्स टॉफी में छुपाकर लाये गए सोने को कस्टम विभाग ने बरामद किया था. ये सोना केमिकल पेस्ट की फॉर्म में था. जिसे टॉफी के अंदर छुपाकर लाया गया था. यह सोना एक हिंदुस्तान यात्री मस्कट से भारत लेकर पहुंचा था. कस्टम विभाग ने ये सोना कुल 18 टॉफी से बरामद किया था.
Road Accident: दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत