Delhi: दिल्ली के सीवर में उतरे दो लोगों की मौत, पुलिस की शुरुआती जांच में ये वजह आई सामने
Delhi Crime News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत. दिल्ली पुलिस की जांच जारी.
![Delhi: दिल्ली के सीवर में उतरे दो लोगों की मौत, पुलिस की शुरुआती जांच में ये वजह आई सामने Delhi Two people died after entering sewer for gold initial investigation Police reveals surprising facts Delhi: दिल्ली के सीवर में उतरे दो लोगों की मौत, पुलिस की शुरुआती जांच में ये वजह आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/34857acd2f7d9cd470bdd4d472a56e251707794427393645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली न्यूज: अभी तक लोग यह सुनते आये हैं कि दिल्ली में सीवर (Sewer) की सफाई के लिए मेनहोल में उतरे मजदूरों का जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई, लेकिन उत्तर पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की मौत वाली घटना चौंकाने वाली है. दोनों की मौत कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने भी इस खबर की पुष्टि की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना देश की राजधानी के लॉरेंस रोड की है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार को मृतकों की पहचान इंद्रलोक के निवासी शाहिद (47) और नांगलोई के रहने वाले रवि (27) के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर लॉरेंस रोड पर हुई, जहां अपने परिवारों के साथ रहने वाले शाहिद और रवि सोना व अन्य धातुओं की तलाश में एक सीवर लाइन के अंदर उतरे थे. अधिकारी ने कहा कि वे दोनों सीवर लाइन में धातुओं की खोज करते थे.
पुलिस की जांच जारी
उन्होंने कहा कि वे कचरे से धातु निकालकर उन्हें बाजार में बेचते थे. पुलिस ने यह भी कहा कि आसपास सोना और अन्य आभूषण की कई निर्माण इकाइयां स्थित हैं. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में दोनों की मौत जहरीली गैस के कारण हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस अभी इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस अब इस बात को जानने में जुटी है कि आखिर ये लोग कीमती धातुओं की लालच में कब से सीवर में उतरकर कचड़े निकालने का काम करते आ रहे थे. वास्तव में यही दोनों के मौत की असल वजह है.
Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)