Delhi Hit And Run Case: देश की राजधानी दिल्ली में हिट एंड रन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मयूर विहार और नरेला में अलग-अलग हिट एंड रन दुर्घटनाओं में दो शख्स की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़ितों की पहचान रानी देवी और श्याम चंद के रूप में हुई है. पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.
दिल्ली हिट एंड रन की पहली दुर्घटना शालीमार बाग से जुड़ी है. इस मामले में आदर्श ने पुलिस को बताया कि 13 मार्च को सुबह करीब 3 बजे बवाना से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से नरेला जा रहे एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
पुलिस उपायुक्त (आउटरनॉर्थ) निधिन वलसन ने बताया कि इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान रानी देवी मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि जांच टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.
अभी तक किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च यानी होली के दिन तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार कार ने श्मशान घाट जा रहे स्कूटर पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में श्याम चंद और सूरजमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को धर्मशिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्याम चंद को मृत घोषित कर दिया.
बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज
दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और अन्य नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अभी तक आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई है.
अरविंद केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक सनसनी, इस BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात