Delhi Women Suspicious Death: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में अनम नाम की एक 21 साल की महिला की कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई, इसी तरह का एक मामला उत्तरी- पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा (Bhajanpura) से सामने आया है. जहां मिन्नी नाम की एक 25 साल की महिला की दो मंजिला इमारत से नीचे गिरने से मौत हो गई. दोनों महिलाओं के मायके पक्ष ने किसी अनहोनी की शंका जताई है. वहीं पुलिस को दोनों मामलों में महिलाओं के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अनम न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने पति दाऊद के परिवार के साथ रहती थी. अनम की मौत को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बयान दिया है कि, बीते दिनों अचानक अनम की तबियत खराब हो गई थी. इलाज के लिए जब अस्पताल पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए, किसी अनहोनी की आशंका जताई है.
वहीं दूसरे मामले में मिन्नी पति मनोज बैंसला के परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहती थी, इसी साल फरवरी में मिन्नी की शादी हुई थी. मृतक का मायका कृष्णा नगर इलाके में है. ससुराल पक्ष वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस इस मामले में मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन जुटी हुई है.
मृतका मिन्नी के मायके वालों ने ससुराल पर लगाया ये आरोप
मिन्नी के मायके वालों ने बताया कि सोमवार को उनके पास कॉल आई थी, कॉल पर ससुराल वालों ने बताया कि उनकी बेटी दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. मिन्नी के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे परेशान कर रहा था, वहीं अब उसकी हत्या लार शव को छत से नीचे फेंक दिया गया.
मौत को लेकर पुलिस ने ये कहा
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, जिसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: