Delhi Murder News: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें कुछ बदमाशों ने मामूली कहासुनी के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पीसीआर कॉल से मिली थी चाकूबाजी की सूचना
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मोती नगर थाना की पुलिस को पीसीआर कॉल से आधी रात के आसपास शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास चाकूबाजी की घटना के बारे में सूचना मिली थी.
जिस पर तुरंत ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को एक युवक चाकू से हमले के कारण जख्मी हालत में मिला, जबकि दूसरे युवक की इस हमले में मौत हो जाने का पता चला. मृतक के शरीर पर भी चाकू से हमले के कारण बने जख्मों के निशान पाये गए. उसकी पहचान, शाहनवाज उर्फ कालू (23) जबकि घायल युवक की नफीस (23) के रूप में हुई.
रेलवे लाइन पर बैठे कुछ लोगों और दोनों युवकों के बीच हुई थी कहासुनी
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आई जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल युवक रेलवे लाइन के पास स्कूटी पर जा रहे थे. इस दौरान रेलवे लाइन पर बैठे कुछ अन्य लोगों और उनके बीच कहासुनी हो गयी जो झगड़े में बदल गया जिसका परिणाम दोनों युवकों पर चाकू से हमले के रूप में सामने आया.
पुलिस जांच में कुछ संदिग्धों के नाम आये सामने
घटना की जांच में स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जो इस घटना में शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश में टीमों का गठन किया गया है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश डाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस