(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Building Collapsed: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा, राहत-बचाव का काम जारी
दिल्ली के दक्षिणपुरी में सेंट्रल मार्केट, नानकी पब्लिक स्कूल जी-ब्लॉक के पास एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया है.
Delhi Building Collapsed: दिल्ली के दक्षिणपुरी (Dakshinpuri) इलाके के सेंट्रल मार्केट के पास निर्माणाधीन इमारत गिरने की बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक दक्षिणपुरी में सेंट्रल मार्केट, नानकी पब्लिक स्कूल जी-ब्लॉक के पास एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को बचाया गया है. राहत-बचाव की पांच टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.
गुरुवार शाम लगभग 4.24 पर हुआ हादसा
दिल्ली के अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को हुए हादसा के बाद लोगों में अफरा तफरी मची हुई है. दक्षिणपुरी में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल मौके पर पुलिस के कर्मचारी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 4.24 बजे अंबेडकर नगर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. बताया गया कि जे-ब्लॉक, डीडीए मार्केट, दक्षिणपुरी में दो मंजिला निर्माणाधीन एक इमारत की ढह गई है. बताया जा रहा है कि इसमें 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
डीएफएस और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही मौके पर डीएफएस और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं चश्मदीद ने बताया कि इस बिल्डिंग को गिरे लगभग 2 घंटे हो गए हैं दिल्ली फायर सर्विस दिल्ली पुलिस और कई सारे विभाग यहां पर मौजूद हैं और उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था और लगभग 2 बिल्डिंग गिर चुकी है, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं शायद दो या तीन की मृत्यु भी हो चुकी है हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन की तरफ से मृत्यु की कोई जानकारी नहीं दी गई है.