Double Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर से हड़कंप, जेजे कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में दो लोगों की मौत
Double Murder in Delhi: बताया जा रहा है कि नकाबपोश हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अलग अलग सूबतों को जुटाकर आरोपी हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Double Murder in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. दिल्ली के मुंडका थाना इलाके की जेजे कॉलोनी फायरिंग हुई है. दो लोगों जगविंदर और मोहनलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि नकाबपोश हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गए.
मृतक जगविंदर के भाई के मुताबिक पड़ोसियों ने मुझे जानकारी दी कि दो लोग ढंके हुए चेहरे के साथ आए और मेरे भाई और उसके साथ बैठे 2 अन्य बुजुर्गों पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने हमें बताया कि मेरे भाई समेत 2 लोग मारे गए हैं और एक गंभीर रूप से घायल है. इसके साथ ही मृतक ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि मेरे भाई बेहद सीधे थे और किसी से ज्यादा मतलब भी नहीं रखते थे.
मुंडका पुलिस ने बताई यह बात
मुंडका पुलिस ने कहा कि मंगल और जोगिंदर को गोली लगने के बाद मृत लाए जाने के बाद सोनिया अस्पताल और सहगल नियो अस्पताल से पीसीआर कॉल आई थी. मोहनलाल के संबंध में एक और कॉल आई, जिसे बंदूक की गोली की चोट के साथ भर्ती कराया गया था. पुलिस ने फिर एक फोरेंसिक टीम के साथ अपराध स्थल का निरीक्षण किया और उन्हें छह खाली और तीन जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक हेलमेट भी मिला, जिसके बारे में माना जाता है कि यह आरोपी का है.
सीसीटीवी में आते-जाते दिख हमलावर
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि “मोहनलाल ने कहा कि वह मंगल के साथ जोगिंदर के घर गया था और रात करीब 9 बजे हमलावर आए और उनसे सतीश नाम के घर के बारे में पूछा. सतीश के बेटे जोगिंदर ने अपने मृत पिता की तस्वीर की ओर इशारा किया जिसके बाद उन्होंने गोलियां चला दीं. मोहनलाल फरार हो गया जिसके बाद उसकी पत्नी और बेटे ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में 25-28 साल की उम्र के दो लोगों को बक्करवाला गांव की दिशा से रात करीब नौ बजकर पांच मिनट पर आते और वापस भागते हुए दिखाया गया है जहां से वे आए थे. पुलिस ने यह भी नोट किया कि मृतक जोगिंदर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत तीन और उसकी पत्नी पूजा के दो मामलों में शामिल था.
यह भी पढ़ें-