Guideline For Schools In Delhi: राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप के चलते आम लोग बेहाल हैं. वहीं आसमान से बरसती इस आफत को स्कूली बच्चे भी झेल रहे हैं. लेकिन इस बीच स्कूली बच्चों के लिए सरकार की तरफ से थोड़ी राहत भरी खबर आई है. दरअसल केंद्र सरकार ने बेतहाशा गर्मी को गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक गाइडलाइन जारी की है. इस गाइलडलाइन के मुताबिक स्कूल के घंटे जल्दी शुरू हो सकते हैं और दोपहर से पहले खत्म हो सकते हैं. स्कूल का समय सुबह 7.00 बजे से हो सकता है, प्रतिदिन स्कूल के घंटों की संख्या कम की जा सकती है.
गाइडलाइन के अनुसार खेल और अन्य बाहरी गतिविधियां जो छात्रों को सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में लाती हैं, उन्हें सुबह-सुबह उचित रूप से समायोजित किया जा सकता है. इसमें यह भी कहा गया है कि स्कूल असेंबली कम समय के साथ कवर क्षेत्रों या कक्षाओं में आयोजित की जानी चाहिए वहीं स्कूल खत्म होने के बाद भी इसी तरह की सावधानी बरती जा सकती है"
स्कूली बसों और गाड़ियों के लिए ये है सलाह
इस दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्कूल से आने-जाने के लिए, स्कूल बसों/वैनों में अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए और उन्हें छाया में खड़ा किया जाना चाहिए. वाहन में पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध होनी चाहिए. पैदल/साइकिल से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे अपना सिर ढक कर रखें. सरकार बच्चों के सूर्य के संपर्क को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के खिलाफ भी सिफारिश करता है.
बच्चों के टिफिन को लेकर गाइडलाइन में ये कहा गया
सरकारी बयान में कहा गया है कि बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे अपने टिफिन साथ न रखें क्योंकि खाना बासी हो सकता है या गर्मी में खराब हो सकता है. इसके बजाय, पीएम पोषण के तहत गर्म पका हुआ और ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त, स्कूलों को ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशंस (ओआरएस) पाउच और आवश्यक चिकित्सा किट से लैस होना चाहिए, और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए.
यूनिफॉर्म पर ये है सरकारी सलाह
यूनिफॉर्म पर दिशानिर्देशों में ढील देते हुए एडवाइजरी में कहा गया है कि छात्रों को ढीले और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने की अनुमति दी जा सकती है और चमड़े के बजाय कैनवास शो की अनुमति दी जा सकती है. पूरी बाजू की शर्ट की भी सलाह दी जाती है क्योंकि यह यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है और शरीर को ठंडा रखती है.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन टाइमिंग में बदलाव का जिक्र
बता दें कि केंद्र के ये दिशा-निर्देश दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता द्वारा पिछले सप्ताह सरकार से अनुरोध करने के बाद आए हैं कि या तो समय में संशोधन करें या गर्मी की छुट्टियों को पहले से ही तेज गर्मी और उच्च तापमान को देखते हुए पहले ही करें. हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों ने या तो स्कूल के समय में बदलाव किया है या बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए गर्मियों के शुरुआती दिनों में छुट्टी की घोषणा की है. इन दिनों लू ने पूरे भारत में पारा चढ़ा दिया है, नई दिल्ली में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. नई दिल्ली ने 72 वर्षों में अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया, जिसमें मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था.