Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई की कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को ‘‘उखाड़ फेंकने’’ का आह्वान किया. यह दो दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बीजेपी नेता ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों तक पहुंचने और दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कथित भ्रष्टाचार और गलत कामों का ‘‘पर्दाफाश’’ करने को भी कहा. दूसरे दिन कार्यकारी बैठक दिल्ली के आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित की गई.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, दिल्ली प्रदेश BJP ने प्रण लिया है कि जहां एक ओर संगठन का विस्तार करेंगे वहीं दूसरी ओर BJP सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे. अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार (Arvind Kejriwal government) के झूठ बोलने के काम का पर्दाफाश भी करेंगे. 2024 में हम जहां लोकसभा जीतेंगे वहीं विधानसभा में भी बीजेपी दिल्ली में आएगी. हमने विधानसभा जीतने के लिए भी पूरी रणनीति बनाई है कि कैसे कार्यकर्ता जमीन पर काम करेंगे और ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे.






पर्याप्त कार्यकर्ता, सक्षम नेतृत्व-ठाकुर
ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की दिल्ली इकाई के पास शहर में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘‘भ्रष्ट और अराजक’’ अरविंद केजरीवाल सरकार के शासन को समाप्त करने के लिए पर्याप्त कार्यकर्ता और सक्षम नेतृत्व है. उन्होंने दावा किया कि शहर के निवासियों पर केजरीवाल सरकार का ‘‘जादू’’ कम हो रहा है. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल में दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान यह महसूस किया.


पैदा करनी होगी जागरूकता-ठाकुर
ठाकुर ने कहा, ‘‘हमें राष्ट्रीय राजधानी में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करनी है और जीत हमारी होगी, पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में और फिर 2025 के विधानसभा चुनाव में.’’ केंद्र द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि देश में पिछले आठ वर्षों में दिल्ली में सड़क के बुनियादी ढांचे से लेकर प्रदूषण से लड़ने के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की गई हैं.


Delhi: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, जानें- 'अमृत उद्यान' करने पर किसने क्या कहा?