(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Arvind Kejriwal पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाया ये आरोप, पूछा- क्या मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जाने वाली है?
Delhi Politicsw: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, Arvind Kejriwal जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने दिल्ली के सीएम पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
Union Minister Anurag Thakur on CM Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया, शराब माफिया को मालामाल कर दिया. मंत्री ने कहा कि, गरीब आपदा के समय दिल्ली छोड़कर जा रहा था और आपकी सरकार उस समय भी शराब माफिया को धन-धन कराने की बात कर रही थी.
केजरीवाल को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं-मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इन गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर उपराज्यपाल ने CBI जांच के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा और उसपर आप (अरविंद केजरीवाल) चुप रहें. इससे साफ दिखता है कि आपके नाक के तले आपके के लोगों ने मिलकर घोटाला किया है. उन्होंने आगे कहा कि, आप (अरविंद केजरीवाल) जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया..शराब माफिया को मालामाल कर दिया और गरीब आपदा के समय दिल्ली छोड़ कर जा रहा था और आपकी सरकार उस समय भी शराब माफिया को धन-धन कराने की बात कर रही थी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली pic.twitter.com/RB1XHTaPba
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
भ्रष्टाचारी मंत्री का तत्काल इस्तीफा हो-मंत्री
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, सत्येंद्र जैन जी को अभी तक बेल नहीं मिली है. उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे और वे जेल भी गए और जेल जाते ही उनकी(सत्येंद्र जैन) याददाश्त चली गई. उन्होंने पूछा कि, क्या मनीष सिसोदिया जी की भी याददाश्त जाने वाली है? आपके भ्रष्टाचारी मंत्री का तत्काल इस्तीफा होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के सीएम पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.