दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस आदि कोर्सेस के लिए जारी हुई है. इस बार के बचे एडमिशन मेरिट के बेसिस पर हो रहे हैं. यहां देखने वाली बात ये है कि पांचवी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी अधिकतर कोर्सेस में केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल रहा है जिनके 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हैं. डीयू का कटऑफ अभी भी काफी हाई है.


किस कॉलेज में कितने अंक पर एडमिशन –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजेस में एडमिशन के लिए एक-एक परसेंट कितना इंपॉर्टेंट है ये इस बात से समझा जा सकता है कि वहां के अधिकतर कॉलेजेस में एडमिशन 97 से 98 प्रतिशत पर बंद हुए हैं. हिंदू कॉलेज में एडमिशन बंद हो चुके हैं. मिरांडा हाउस ने बीए ऑनर्स (हिस्ट्री और सोशियोलॉजी) में 98.75 और 97.75 पर क्रमश: एडमिशन लिए हैं. हंसराज कॉलेज ने बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स का कटऑफ रखा 98.5 प्रतिशत. इसी तरह किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में भी 98.25 प्रतिशत पर एडमिशन बंद हुए. इसी तरह बाकी कॉलेजेस का कटऑफ भी काफी हाई रहा.


इस तारीख पर होंगे एडमिशन –


जिन कैंडिडेट्स का नाम कटऑफ लिस्ट में है उन्हें पांचवी कटऑफ लिस्ट के मुताबिक 9 और 10 नवंबर को एडमिशन दिया जाएगा. हालांकि एडमिशन इस बात पर भी निर्भर करेगा कि चौथे राउंड की काउंसलिंग के बाद कितनी सीटें बची हैं.


वे स्टूडेंट्स जो योग्य हैं वे अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे और तय फीस भरेंगे. फीस 12 नवंबर 2021 तक भरी जा सकती है. इन एडमिशंस से संबंधित कोई भी जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से पायी जा सकती है, जिसका पता है – du.ac.in


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट