Delhi University: डूसू एक्जीक्यूटिव काउंसिल में एबीवीपी ने लहराया परचम, 11 में से 8 पदों पर जमाया कब्जा
DUSU Executive Council: डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने ABVP लाईव से बातचीत में कहा कि एबीवीपी और डूसू लगातार छात्रों के मुद्दों पर काम कर रहा है. इसका लाभ छात्रों को बहुत जल्द मिलने लगेगा.
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के एक्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हांसिल करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवारों कुल 11 सीटों में से 8 पर अपनी जीत का परचम लहराया. ABVP के जिन 8 उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीट पर जीत दर्ज की उनमें अंश तंवर, कुणाल चौधरी, क्षितिज त्यागी, दीक्षा हुड्डा, तरुण यादव, हर्षित वर्मा, धनंजय सिंह भाटी एवं गर्व यादव शामिल हैं. वहीं तीन अन्य सीट पर विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम हर्षिता शर्मा, विक्की अंतिल और सक्षम सिंह खोखर हैं.
सेंट्रल पैनल में भी ABVP ने दर्ज की थी बड़ी जीत
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भी सेंट्रल पैनल में से अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव समेत 34 कॉलेजों में ABVP ने बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं, आज एक्जीक्यूटिव काउंसिल में भी बहुमत पा कर ABVP ने कैम्पस में अपनी सक्रियता और सांगठनिक कौशल का परिचय दिया है.कॉलेज छात्रसंघों के अध्यक्ष एवं केंद्रीय पार्षद मिलकर एक्जीक्यूटिव काउंसिल का चुनाव करते हैं.
छात्र हित में सक्रियता से करेंगे काम: तुषार डेढ़ा
डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने ABVP की इस ऐतिहासिक जीत पर एबीपी लाईव से बातचीत में कहा कि एबीवीपी और डूसू लगातार छात्रों के मुद्दों पर काम कर रहा है. आज सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों ने भी एक्जीक्यूटिव काउंसिल चुनाव में एबीवीपी को ही चुना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही एक्जीक्यूटिव काउंसिल के निर्वाचित सदस्य अपना पदभार ग्रहण करते हैं वैसे ही हम और भी सक्रियता से छात्र हितों में कार्य करेंगे.
डूसू को मिलेगी EC से ताकत
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के एबीवीपी पदाधिकारी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं. हॉस्टल, मेट्रो पास, कैंपस में बस की फ्री सेवा इन सब मुद्दों पर हम प्रशासन से लगातार बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा ABVP नेतृत्व डूसू की नवनिर्वाचित एक्जीक्यूटिव काउंसिल से डूसू को अधिक शक्ति मिलेगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply