Delhi University Academic Calendar 2022-23 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कुछ सेमेस्टर्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर (Delhi University Academic Calendar) लांच कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक ग्रेजुएट कोर्सेस के पांचवें और सातवें यानी ऑड सेमेस्टर (DU Odd Semester Classes) की क्लासेस 07 जुलाई 2022 से शुरू होंगी. यूनिवर्सिटी ने पांच से लेकर आठ सेमेस्टर तक का कैलेंडर जारी किया है. इसके मुताबिक ईवेन सेमेस्टर यानी छटवें और आठवें सेमेस्टर की क्लासेस 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगी.


यहां देखें जरूरी तारीखें –


22 जून को जारी नोटिस (Delhi University Acdemic Calendar 2022-23 Released) के अनुसार, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और प्रिपरेशन लीव 16 नवंबर से शुरू होगी. छटवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 11 मई से शुरू होगी.


इन तारीखों पर होंगी छुट्टियां  -


नोटिस के मुताबिक, विंटर वैकेशन 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 मई, 2023 से 19 जुलाई, 2023 तक होगा. बता दें कि डीयू को दो साल तक बंद रखने के बाद 17 फरवरी को फिजिकल क्लासेस के लिए फिर से खोल दिया गया था.


इन तारीखों पर बंद हुई थी यूनिवर्सिटी –


कोविड – 19 महामारी के प्रकोप के बाद मार्च 2020 में विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए व्यक्तिगत रूप से व्यावहारिक सत्र पिछले साल फिर से शुरू हुआ था लेकिन दिसंबर में कोविड के मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण विश्वविद्यालय को फिर से बंद कर दिया गया था. अब पुन: यूनिवर्सिटी में क्लासेस शुरू हो रही हैं.


यह भी पढ़ें:


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई 


Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI