(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा
Delhi University में पूर्व में छात्राओं को कट-ऑफ में दी जाने वाली विशेष छूट को इस बार खत्म कर दिया गया है. दरअसल सीयूईटी स्कोर से दाखिले होने के कारण इस व्यवस्था को हटाया गया है.
Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के माध्यम से अपने संबद्ध कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. क्योंकि इस बार प्रवेश CUET स्कोर के आधार पर होगा इसलिए डीयू ने एडमिशन को लेकर एक और बड़ी बात को स्पष्ट कर दिया है. दरअसल उच्च शिक्षा में छात्राओं को आगे बढ़ावा देने के लिए डीयू से संबंधित जो 20 कालेज दाखिले को लेकर कटऑफ में छात्राओं को विशेष छूट देते थे लेकिन इस सत्र से कटऑफ की जगह सीयूईटी (CUET) स्कोर से दाखिले होने के कारण इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है.
यूनिवर्सिटी ने दिया है ये तर्क
इसके स्पष्टीकरण के साथ विश्वविद्यालय की ओर से यह भी तर्क दिया गया कि छात्राओं की संख्या छात्रों के अनुपात में अधिक है और छात्राओं के लिए अलग से भी कई कालेज हैं. इस तरह से छात्र-छात्राओं की संख्या के बीच संतुलन बना हुआ है. इस कारण से इस व्यवस्था को जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है. साथ ही डीयू के अलग-अलग कालेजों द्वारा अपनी मेरिट सूची जारी करने की व्यवस्था भी खत्म है चूंकि डीयू सभी पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम समूह के आधार पर केंद्रीकृत मेरिट सूची जारी करेगा.
छात्राओं को पहले मिलती थी छूट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांच साल पहले तक छात्राओं कों मिलने वाली ये छूट दो से पांच प्रतिशत तक थी. जिसे बाद में घटाकर दो प्रतिशत और फिर एक प्रतिशत कर दिया गया था. यानी अगर किसी कालेज में कटऑफ 99 प्रतिशत होती तो छात्राओं को इसमें एक प्रतिशत की छूट मिल जाती. इससे छात्राओं का कटऑफ 98 प्रतिशत हो जाता था, अब इसे ही खत्म कर दिया गया है.
ये होगी एडमिशन प्रक्रिया
CUET के परिणाम की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को अपने कार्यक्रम, कॉलेज संयोजन का चयन करना होगा और अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी. कार्यक्रम एवं महाविद्यालय संयोजन के चयन का क्रम भी सीटों के आवंटन हेतु वरीयता क्रम का निर्धारण करेगा. अंत में, उम्मीदवारों को 'सबमिट' पर क्लिक करके कार्यक्रम और कॉलेज संयोजनों के लिए वरीयता क्रम की पुष्टि करनी होगी. समय सीमा के बाद कार्यक्रम में परिवर्तन और कॉलेज संयोजन मेरिट सूची की अनुमति नहीं दी जाएगी.