Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए एक पोर्टल लांच किया गया है. जिस पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह उस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. हालांकि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET के आधार पर ही इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा. यह एंट्रेंस टेस्ट हो चुके हैं छात्र अब बस नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं.


सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा इंटरव्यू
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज (St Stephen College) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सेंट स्टीफन कॉलेज में भी इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही एडमिशन होगा. सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अब छात्रों को इंटरव्यू देना जरूरी नहीं होगा. बता दें कि सेंट स्टीफन कॉलेज पिछले साल की तरह इस बार भी एडमिशन के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को अनिवार्य करना चाहता था. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से यह मंजूरी नहीं दी गई और कहा गया कि कॉलेज को एडमिशन के लिए सीयूईटी का ही पालन करना होगा.


Delhi News: दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन से आज तिहाड़ जेल में पूछताछ करेगी ईडी, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की है आशंका


देना होगा एंट्रेंस टेस्ट
वहीं इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले ही साफ कर दिया था कि सेंट स्टीफन कॉलेज को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन देना होगा और यदि कॉलेज ऐसा नहीं करता है तो उन छात्रों के एडमिशन को दिल्ली यूनिवर्सिटी मान्यता नहीं देगी. वहीं इस निर्णय के बाद अब सेंट स्टीफन कॉलेज को नया प्रोस्पेक्टर्स भी लाना होगा. जिसमें यह स्पष्ट किया गया हो कि छात्रों को कॉलेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा उन्हें इंटरव्यू देना अनिवार्य नहीं होगा.


ऐसे मिलेगा एडमिशन
हालांकि सेंट स्टीफन कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 22-23 के लिए अपना प्रोस्पेक्ट्स पहले ही जारी कर दिया था. जिसमें यह कहा गया था कि छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में 85 फ़ीसदी और इंटरव्यू में 15 फ़ीसदी अंक के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा.


Delhi: दिल्ली सरकार के स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ होगी जांच, LG ने दी मंजूरी