Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अंतिम तारीख बिल्कुल नजदीक है, कहीं यह मौका आपसे छूट न जाए. देश की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2022- 23 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर देश भर से खासतौर पर ग्रेजुएशन के लिए भारी संख्या में छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है और इस बार भी भारी संख्या में छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
CUET स्कोर पर मिल रहा है एडमिशन
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन छात्रों के CUET स्कोर पर किया जा रहा है , जबकि पहले इंटरमीडिएट में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता था.
खाली सीटों पर इन दिनों से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए कुल 70000 सीटों पर दाखिला होना प्रस्तावित है. जिसमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न कोर्स के लिए 63900 सीटों पर एडमिशन हो चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2022-23 के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए कुछ कॉलेजों में सीट खाली हैं. जहां एडमिशन की शुरुआत 18 दिसंबर से की जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन संबंधित सभी कार्य को 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
विशेष स्पॉट राउंड के तहत भी होगा प्रवेश
जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्लाई किया था और उन्हें एडमिशन अभी नहीं मिल पाया है. वो स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के जरिए दाखिला ले पाएंगे. 18 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की रिक्त सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवार अगले दिन 19 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर इन रिक्त कॉलेजो में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के विशेष स्पॉट राउंड प्रवेश के लिए 22 दिसंबर को लिस्ट जारी की जाएगी. अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ ही कॉलेज में विशेष स्पॉट राउंड के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश मिल सकेगा.
Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर