Delhi University UG Admission 2022: छात्रों को लेनी होगी डीयू में आवंटित सीट, ऐसा न करने पर हो जाएंगे एडमिशन प्रोसेस से बाहर
DU Seat Allocation 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस की एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आवंटित सीट स्वीकर करना अनिवार्य है वरना वे दाखिला प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. जानें विस्तार से.
Delhi University UG Admissions 2022 Seat Allocation Rules: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (DU UG Admissions 2022) लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए इस नियम की जानकारी रखना बहुत जरूरी है. इसके तहत जिन छात्रों ने डीयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, उन्हें सीट एलॉट होने के बाद एक बार उसे स्वीकारना जरूरी होगा. ऐसा करने से ही वे एडमिशन प्रॉसेस का हिस्सा बना रहेंगे. अगर वे आंवटित सीट स्वीकार नहीं करते हैं तो दाखिला प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे.
हो जाएगी सीट रद्द –
एडमिशन को पक्का करने के लिए कैंडिडेट्स को आवंटित सीट स्वीकारनी होगी. ऐसा न करने पर उनका दाखिला रद्द हो जाएगा और वे एडमिशन प्रॉसेस से बाहर हो जाएंगे. इसका नतीजा ये होगा कि वे काउंसलिंग के किसी भी चरण में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. सीट स्वीकारने से वे सिस्टम मे बने रहेंगे और न उनका दाखिला रद्द होगा न ही सीट. साथ ही वे आगे का राउंड का हिस्सा भी बन सकेंगे.
इन वजहों से हो सकती है आवंटित सीट रदद् –
यूनिवर्सिटी ने कुछ कारण साफ किए हैं, जैसा होने की स्थिति सीट आवंटन रद्द किया जा सकता है. जैसे छात्र तय समय के अंदर सीट स्वीकार न करें, समय के भीतर फीस का भुगतान न करें, उसके डॉक्यूमेंट्स अमान्य या फर्जी पाए जाते हैं या वो न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरे नहीं कर पाता है. इन कंडीशंस में सीट आवंटन रद्द किया जा सकता है.
ऑनलाइन मिलेंगे सवालों के जवाब –
छात्रों को इस नई एडमिशन प्रक्रिया से फैमीलियर कराने के लिए और उनके सवालों के जवाब समय के अंदर उन तक पहुंचाने के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं यूनिवर्सिटी द्वारा की गई हैं. जैसे कि चैटबोट और हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई है. जल्द ही यूनिवर्सिटी ऑनलाइन सवालों के सामधान के लिए एक पोर्टल भी शुरू करने वाला है. यहां डॉक्यूमेंट्स से संबंधित सवाल-जवाब किए जा सकेंगे. जल्द ही ऑनलाइन सवाल समाधान सिस्टम शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI