Delhi University UG Admissions 2022 Fake Notice: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने छात्रों और अभिभावकों को फेक नोटिस और ईमेल (DU Admissions 2022 Fake Notice) को लेकर सावधान किया है. दरअसल डीयू में एडमिशन (Delhi University Admissions 2022) को लेकर तमाम तरह के फेक नोटिस और ईमेल स्टूडेंट्स के बीच तेजी से सर्कुलेट हो रहे हैं. इन नोटिसेस और ईमेल्स में डीयू एडमिशन से जुड़ी गलत जानकारियां दी गई हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ऐसे फेक नोटिस को लेकर सर्कुलर जारी किया है और छात्रों एवं अभिभावकों से सावधान रहने को कहा है.


क्या लिखा है सर्कुलर में –


इस बाबत डीयू ने जो सर्कुलर जारी किया है उसमें लिखा है, "सभी संबंधितों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.admission.uod.ac.in) पर प्रकाशित जानकारी पर भरोसा करें." यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा कि, सभी प्रामाणिक सूचनाएं, घोषणाएं और कार्यक्रम पाने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए.


तीन चरणों में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया –


बता दें कि डीयू यूजी सीयूईटी एडमिशन प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल के माध्यम से तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. दूसरे फेज में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज चुनने होंगे. इसके लिए एडमिशन विंडो आज यानी 26 सितंबर से उपलब्ध होगी और 10 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध रहेगी. डीयू की मेरिट लिस्ट की घोषणा के संबंध में जानकारी 10 अक्टूबर तक प्रकाशित हो सकती है.


यहां नहीं कर पाएंगे बदलाव –


एक बार कैंडिडेट्स फॉर्म जमा कर देंगे तो उसके बाद पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, फोटो, जाति, सिग्नेचर आदि में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे. ये बात यूनिवर्सिटी ने एडमिशन पोर्टल लांच करने के समय ही साफ कर दी थी. ये भी जान लें कि जनरल कैटेगर के स्टूडेंट्स को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी और आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. दोनों ही केसेस में फीस नॉन -रिफंडेबल है. इस साल डीयू में एडमिशन सीयूईटी के द्वारा हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स इस तारीख के पहले करें अप्लाई


DU UG Admissions 2022: शुरू होने वाला है डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण, अधिकतम कॉलेज और कोर्सेस का करें चयन, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI