दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. ये ऑफलाइन परीक्षा 27 सितंबर, 29 सितंबर और 01 अक्टूबर 2021 के दिन आयोजित की गई थी. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठे हों, वे रिलीज हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – doe.du.ac.in
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्दी घोषित होने की संभावना है. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है.
काउंसलिंग से संबंधित अहम जानकारियां पाएं यहां –
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. उसी समय संबंधित कॉलेजेस का फीस स्ट्रक्चर भी साफ होगा. तब तक काउंसलिंग से संबंधित कुछ जरूरी निर्देश जान लें.
- रिजल्ट केवल डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें.
- बीएड प्रोग्राम के लिए फी स्ट्रक्चर की घोषणा भी उसी समय होगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार फीस में छूट मिलेगी.
- काउंसलिंग के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी वे इस प्रकार हैं – क्लास 10 और 12 का सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट, संस्थान का कंडक्ट सर्टिफिकेट.
- वे कैंडिडेट्स जो सभी डॉक्यूमेंट्स सबमिट नहीं करेंगे उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाएगा.
- बीएड करने वाले स्टूडेंट्स को कहीं भी काम करने की छूट नहीं है. न फुल टाइम न हाफ टाइम.
- यूनिवर्सिटी का कोई भी स्टूडेंट एक साथ दो डिग्री कोर्स नहीं कर सकता.
- यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई सभी संभावित सीटों को भरने के लिए एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: