Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी 2025 को आयोजित होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. बीजेपी इस कड़ी में बड़ी संख्या में मौजूद दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के वोट बैंक को साधने की कोशिश भी कर रही है.


दरअसल DU के दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों में देरी से वेतन मिलने का मामला लंबे समय से जारी है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) अध्यक्ष अजय भागी ने 30 दिसंबर 2024 को एक बार फिर से दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेतन के लिए चौथी तिमाही का फंड जारी करने की मांग की थी.


अन्य भत्तों के भुगतान भी पेंडिंग


पिछले कई साल से डूटा दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 12 कॉलेजों में नियमित और पर्याप्त अनुदान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है. दिल्ली सरकार वित्त पोषित 12 कॉलेजों में अनियमित और अपर्याप्त अनुदान के कारण इन कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और अन्य भत्तों के भुगतान भी पेंडिंग हैं. 


 5 फरवरी 2025 परिवर्तन का दिन


इस मुद्दे को चुनाव में एंट्री मिल गई है. सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि DU के 12 कॉलेज दिल्ली सरकार से फंडेड हैं, जिनमें सैलरी न सिर्फ देरी से आ रही है बल्कि सात पे कमीशन के एरियर तक नहीं मिल रहे हैं. 5 फरवरी 2025 परिवर्तन का दिन है. लाखों के पर्दे लगा कर सत्ता नहीं होता. 2 बार से दिल्ली ने चयन सही नहीं किया, लेकिन इस बार फिर मौका है.


सांसद ने कहा ''मेरे गुरुजन ठान लें तो दिल्ली को अराजकता से आजाद किया जा सकता है. ऐसी सरकार जो गूंगी, बहरी है उसे उखाड़ फेंका जा सकता है. दिल्ली में बिजली, पानी , सीवेज, ड्रेनेज जैसी मूल सुविधा में व्यवस्था चरमरा गई है."


62 दिल्ली वालों की गई जान- बांसुरी स्वराज


बांसुरी स्वारज ने न सिर्फ शिक्षकों के लिए यहां मंच से आवाज उठाई, बल्कि छात्रों के मुद्दों पर बोलते हुए कहा, "मानसून में दिल्ली जलमग्न हो जाती है. पिछले साल दिल्ली के 62 लोगों की जलभराव के कारण जान चली गई. राजेंद्र नगर में 3 IAS की तैयारी करने वाले बच्चों की जान चली गई. पूरी सड़क जलमग्न हुई जिससे बेसमेंट में पानी भर गया."


आचार संहिता के कारण इशारों से वोट अपील करते हुए स्वराज ने कहा, "आचार संहिता लगी है, इसलिए स्वामी विश्वनाथ के पुष्प का चयन कीजिएगा." वोट की अपील करते हुए सांसद ने कहा कि 31 साल में पहली बार दिल्ली का बजट 7000 करोड़ रुपये के घाटे में है. दिल्ली की जनता पर 21,000 करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया है. दिल्ली जल बोर्ड 2013 में प्रॉफिट में था वो 73 हजार करोड़ के लॉस में है. 5 फरवरी 2025 का दिन दिल्ली की मुक्ति का दिन होगा. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली में AAP ने निकाली ‘बीजेपी की बिन दूल्हे की बारात’, सांसद संजय सिंह ने किया तंज