DU COL Admission 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स
DU COL Registrations 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आने वाली है. इन आसान स्टेप्स से कर दें अप्लाई.
DU COL Admission Registration 2022 Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग (DU Campus Of Open Learning) में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट ये है कि यहां के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए 30 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है. एडमिशन प्रक्रिया चालू है इसलिए अगर आप भी यहां से कोई सर्टिफिकेट कोर्स (DU COL Certificate Course) करना चाहते हों तो समय रहते अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि डीयू के सीओएल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर्स (CUET 2022) की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इतने कोर्सेस में ले सकते हैं एडमिशन –
डीयू सीओएल से कुल 24 सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. इनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए तय की गई है. 30 सितंबर तक आवेदन होने के बाद कक्षाएं अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होंगी. इन कोर्सेस के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, सभी के लिए आप डीयू सीओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - col.du.ac.in
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो.
- जो दूसरी परीक्षाएं दे चुके हैं और जिन्हें रिजल्ट की प्रतीक्षा है वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
- जो कैंडिडेट्स डीयू या किसी और यूनिवरर्सिटी से ग्रेजुएशन या कोई और डिग्री ले रहे हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
- डीयू एसओएल, डीयू एनसीवेब, रेग्यूलर और विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन –
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां जरूरी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह.
- अब अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, एप्लीकेशन फीस दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- सभी का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI