Delhi University Loan: दिल्ली विश्वविद्यालय की इमारतों में होगा सुधार, डीयू 1 हजार करोड़ रुपये का ले सकता है लोन
दिल्ली विश्वविद्यालय पुरानी इमारतों के सुधार के लिए और नए बिल्डिंग निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की योजना बना रहा है. 60 साल से अधिक पुराने भवनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय में मौजूद इमारत काफी पुरानी हो गई हैं. इन बिल्डिंगो को फिर से सुधारने के लिए और नए भवनों के निर्माण के लिए डीयू उच्च शिक्षा अनुदान एजेंसी (HEFA) से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने का विचार कर रहा है. आज शुक्रवार को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में भी यह प्रस्ताव रखा जा सकता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा कि पिछले 3-5 सालों में पुरनी इमारतों का विकास नहीं हो पाया है. इसके साथ ही कुछ नई बिल्डिंग भी बनेंगी. क्योंकि विश्वविद्यालय की इमारतें बहुत पुरानी हैं और क्लासों के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने कहा 60 साल से अधिक पुराने भवनों के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार के अलावा विश्वविद्यालय कई नई निर्माण परियोजनाओं को भी शुरू करने की योजना बना रहा है.
Earth Hour: BSES ने दिल्ली वालों से क्यों की अपने घरों की लाइट्स ऑफ रखने की अपील? जानें वजह
प्रौद्योगिकी संकाय के लिए एक नए भवन का निर्माण होना है जिसके लिए लगभग 195 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. इसके साथ ही ढाका परिसर में लड़कियों के छात्रावास के निर्माण के लिए 143 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय ने आसपास रहने वाले छात्रों की जरूरतों को देखते हुए रोशनपुरा और सूरजमल विहार में शैक्षणिक भवनों के निर्माण की भी योजना बनाई है.
विश्वविद्यालय के पास रोशनपुरा में 16 एकड़ से अधिक और सूरजमल विहार में 15 एकड़ से अधिक भूमि है जहां प्रस्तावित भवनों के निर्माण की संभावना है. यदि वैधानिक निकाय द्वारा यह प्रस्ताव पास किया जाता है तो इसके निर्माण के लिए 1075.4 करोड़ रुपये का लोन HEFA दिल्ली विश्वविद्यालय को देगा.