Delhi University Adopted Janauti Village Near Bawana: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) शताब्दी वर्ष (Delhi University Centenary Celebration) का जश्न मनाने के अंतर्गत कई काम कर रही है. इसमें जिन छात्रों की डिग्रियां अधूरी रह गई थी उन्हें फिर से डिग्री पूरा करने का मौका देने से लेकर कई ऐसे काम शामिल हैं जो पहले नहीं हुए. इसी के तहत डीयू (DU Adopted Village) ने एक गांव को गोद लिया है. ये विश्विद्यालय ने अपने सोशल आउटरीच प्रोग्राम (DU Social Outreach Program) के अंतर्गत किया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बवाना (Bawana) के पास जनौती (Janauti) नाम के गांव को एडॉप्ट किया है.


यूनिवर्सिटी ने शुरू की कई एक्टिविटीज –


डीयू (DU) ने जनौती गांव (Janauti Village) को गोद लेने के साथ ही यहां कई तरह की गतिविधियां भी कराना शुरू कर दिया है. इनमें सबसे पहले गांव के क्लास 12 के बच्चों के लिए काउंसलिंग सेशन की शुरुआत की गई है. इन छात्रों को इस बार से इंट्रोड्यूज किए गए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में कई तरह की जानकारियां दी जा रही हैं.


पहली बार होगा सीयूईटी से एडमिशन –


छात्रों के लिए ये काउंसलिंग काफी मददगार साबित होगी क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सेंट्रल यूनिवर्सिटीज जिनमें डीयू भी शामिल है में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन हो रहे हैं. छात्रों को मन में परीक्षा को लेकर कई तरह की शंकाएं हैं. इससे पहले एडमिशन मेरिट के आधार पर होते थे.


इतने बच्चों को दी गई काउंसलिंग –


इस बारे में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन पंकज अरोड़ा का कहना है कि फिलहाल यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग से शुरुआत की है. गांव में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल है. अब तक यहां के करीब 70 से 80 छात्रों को काउंसलिंग दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 900 से अधिक पद, जानें डिटेल्स 


SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए SSC ने जारी किया नोटिस, भरे जाएंगे 800 से अधिक पद