DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर
Delhi University Centenary Chance Exams 2022: सौ साल पूरे होने पर दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कैंडिडेट्स को अधूरी डिग्री पूरी करने का एक मौका दिया जा रहा है. इसके तहत एग्जाम इस सिलेबस से लिया जाएगा.
Delhi University Centenary Chance Exam Month And Syllabus: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर सेंचुरी सेलिब्रेशन के रूप में कई प्रकार के आयोजन किए. ये आयोजन साल भर तक चलेंगे. इन्हीं का हिस्सा है 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Centenary Chance Exam). यानी ऐसे एग्जाम जो उन छात्रों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं जो किसी कारण से अपनी अधूरी डिग्री पूरी नहीं कर सके. पढ़ाई छोड़ चुके छात्र इस मौके का फायदा उठाकर अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकते हैं. इसके तहत बड़ी संख्या में पुराने छात्रों ने आवेदन किया है.
इन महीनों में होगा परीक्षा का आयोजन -
इन छात्रों के लिए पहले फेज की' शताब्दी मौका' परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा. वहीं फाइनल ईयर के छात्रों के लिए दूसरे फेज की परीक्षा अगले साल मई महीने में आयोजित की जाएगी. तारीखें अभी साफ नहीं हुई हैं.
जल्द जारी होगी सूची –
डीयू के डीन ऑफ एग्जामिनेशंस के मुताबिक 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए कुल 13,671 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 9853 ने पेपर भरे और कुल 8560 ने फीस भरकर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा किया. अब ये छात्र तय समय पर परीक्षा देंगे. फिलहाल इन छात्रों के एप्लीकेशन संबंधित विभाग को भेज दिए गए हैं. विभाग देखेगा कि ये छात्र कौन सा पेपर दे सकते हैं उसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी.
पुराने सिलेबस से आएगा पेपर –
छात्रों के लिए पेपर पुराने सिलेबस से ही बनाया जाएगा. उस समय पर उन्होंने जो पढ़ाई की थी और जो भी कंटेंट उनके कोर्स में था उसी में से क्वैश्चन पेपर तैयार होगा. डीयू के 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में से 73-75, 76-79 और 77-80 बैच के भी छात्र हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI