(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU ‘Centenary’ Chance Exam 2022: डीयू के 'शताब्दी' मौका परीक्षा के लिए हजारों की संख्या में आए आवेदन, इतने छात्र पूरी करेंगे अधूरी डिग्री
DU ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Registrations: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सौ साल पूरे होने पर यहां के ड्रॉप- आउट छात्रों ने 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है.
Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Total Registrations: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा दिए गए 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam) की सहायता से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने के लिए आवेदन किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘शताब्दी मौक’ परीक्षा (DU ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Regsstrations) के लिए कुल 12,500 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. ये सभी छात्र अपनी अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए इस मौका का फायदा उठाएंगे और कोर्स कंप्लीट करेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Century Celebration) अपने सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन कर रही है, जिसके तहत पूरे साल सेलिब्रेशन होंगे. ‘शताब्दी मौका’ परीक्षा इसी सेलिब्रेशन के तहत दी जाने वाली एक सुविधा है.
केवल इन कोर्सेस के लिए मिली है सुविधा –
ये भी जान लें कि ये सुविधा केवल यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए है. पीएचडी और एमफिल के छात्र इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते. इस बारे में डीयू के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत का कहना है कि ‘शताब्दी मौका परीक्षा’ के लिए हमें 12,677 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 जून थी.
मई में खुली थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –
मई में डीयू ने घोषणा की थी कि वे छात्र जो फाइनल ईयर में ड्रॉप आउट हो गए थे उन्हें ये वन टाइम चांस दिया जा रहा है जिसकी सहायता से वे अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकते हैं. सेमेस्टर परीक्षाओं वाले अधिकतम आठ पेपर और वार्षिक परीक्षाओं वाले अधिकतम चार पेपर की परीक्षा दे सकते हैं.
फिजिकल मोड में होंगे एग्जाम –
ये परीक्षा इस साल अक्टूबर महीने के दौरान और अगले साल मार्च में फिजिकल मोड के माध्यम से अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी. यह सुविधा केवल थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए है ना कि इंटर्नल एग्जाम्स के लिए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI