DU Centenary Chance Exam 2022 Schedule Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अपने सौ साल पूरे होने पर पुराने स्टूडेंट्स को अधूरी डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया था. डीयू शताब्दी वर्ष के दौरान की गई इस घोषणा के तहत ‘शताब्दी मौका’ परीक्षा का आयोजन उन कैंडिडेट्स के लिए किया जाना है जो बीते सालों में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए और उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई. ऐसे ही छात्रों ने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत इनके लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन परीक्षाओं की यानी सेनिटरी चांस एग्जाम्स की डेटशीट आ गई है.


इस तारीख से होंगे एग्जाम –
डीयू के ये स्पेशल एग्जाम (DU Special Exams 2022) अक्टूबर महीने में आयोजित किए जाएंगे. इसका शेड्यूल एग्जामिनेशन ब्रांच (DU Examination Branch) ने जारी कर दिया है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेनिटरी चांस एग्जाम्स का आयोजन 17 अक्टूबर से 07 नवंबर 2022 के बीच किया जाएगा.


पूरे कर सकेंगे पेपर –
अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ईयर के ये स्टूडेंट्स जिनके एग्जाम कई साल पहले छूट गए थे वे अब इन परीक्षाओं को देकर अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकेंगे. सभी की परीक्षाओं का शेड्यूल अलग-अलग जारी हुआ है. डिटेल्स देखन के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – exam.du.ac.in


इन सालों के स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम –
जो छात्र इस शताब्दी मौका परीक्षा का लाभ उठा सकेंगे उनमें सन 1979 से लेकर 2015 तक के छात्र शामिल हैं. ये भी जान लें कि इन स्पेशल एग्जाम्स में स्टूडेंट्स के लिए उसी सिलेबस पर क्वैश्चन पेपर तैयार किया जा रहा है जो उन्होंने उस वक्त पढ़ा था. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर ही जाएं.


डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें.


ये भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स इस तारीख के पहले करें अप्लाई


DU UG Admissions 2022: शुरू होने वाला है डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण, अधिकतम कॉलेज और कोर्सेस का करें चयन, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI