Delhi University: डीयू के ‘Centenary Chance’ एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई अंतिम तारीख
DU ‘Centenary Chance’ Exam Registration: डीयू की 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए फिर से आवेदन 01 अगस्त से शुरू हो गए हैं. अब इस तारीख तक अप्लाई किया जा सकता है.
DU ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Registration Last Date To Apply Extended Again: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने एक बार फिर से 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी दी है. इसके तहत फिर से आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू हो गई है. एक अगस्त से शुरू होकर ये प्रक्रिया 08 अगस्त 2022 तक चलेगी. यानी वे कैंडिडेट्स जो अपनी अधूरी डिग्री पूरी करना चाहते हैं, अब 08 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस वजह से मिल रही है सुविधा -
ये सुविधा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सौ साल (Delhi University Century Celebration) पूरे होने पर दी जा रही है. इसके अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय (DU Exams 2022) के वे छात्र जो किसी वजह से अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए, उन्हें एक मौका दिया जा रहा है. वे बची हुई पढ़ाई अब पूरी कर सकते हैं.
इस तारीख को खत्म हो गई थी आवेदन प्रक्रिया –
दिल्ली यूनिवर्सिटी की 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को खत्म हो गई थी जिसे फिर से शुरू किया गया है. अब 08 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस सुविधा के अंतर्गत केवल यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. पीएचडी और एमफिल के छात्र इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.
इतने छात्र कर सकते हैं आवेदन –
15 जुलाई को संपन्न हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत 13,671 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इनमें से 8,560 कैंडिडेट्स ने शुल्क भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब कुछ समय में इन परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इस मौके का लाभ पूर्व, रेग्यूलर, एनसीवेब, स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग और एक्सटर्नल सेल के स्टूडेंट्स सभी को मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ‘शताब्दी मौका’ परीक्षाएं इस साल अक्टूबर और मार्च के महीने में आयोजित की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI