Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Registration To Begin From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam) के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इस अवसर के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय (DU Exams 2022) के वे छात्र जो किसी वजह से अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाए, फिर से एग्जाम देकर कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें और निर्देश हैं जिनके अंतर्गत ही छात्रों को 'शताब्दी मौका' परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. ये भी जान लें कि ये सुविधा केवल यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए है. पीएचडी और एमफिल के छात्र इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.


इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन –


दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Century Celebration) अपने सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन कर रही है, जिसके तहत पूरे साल सेलिब्रेशन होंगे. इसमें बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन, नए कोर्सेस की शुरुआत, नए हॉस्टल का निर्माण जैसे बहुत से काम शामिल हैं.


कल यानी 01 मई 2022 दिन रविवार को यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे हो रहे हैं और कल से ही सेलिब्रेशन भी शुरू हो रहे हैं. इसी वजह से ‘Centenary Chance’ परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी कल यानी 01 मई 2022 से किए जा सकते हैं.


किसको मिलेगा मौका –


इस योजना के तहत वे कोर्स जिनमें एनुअल एग्जाम होते हैं के छात्रों को अधिकतम 4 पेपरों में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इसी तरह सेमेस्टर परीक्षाओं वाले छात्रों को अधिकतम 8 पेपर देने का मौका दिया जाएगा. डीयू के ड्रॉप आउट छात्रों के लिए ये वन टाइम चांस है.


इन महीनों में हो सकती हैं परीक्षाएं –


दिल्ली यूनिवर्सिटी की ‘Centenary Chance’ परीक्षाएं इस साल संभवत: अक्टूबर और मार्च के महीने में आयोजित की जा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन के समय स्टूडेंट्स को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे. अगर वे विश्वविद्यालय द्वारा पात्र माने जाएंगे तो ही उन्हें इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में नौकरियों की भरमार, 6000 लेक्चरर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन