(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Centenary Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी से अब तक पूरी नहीं हुई डिग्री तो फिर मिला है मौका, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है लास्ट डेट
DU ‘Centenary Chance’ Exam: डीयू के 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी दी गई है. अब इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं.
DU ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Last Date To Apply Extended Again: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) डिग्री प्रोग्राम पूरा न कर सकने वाले अपने पुराने छात्रों को डिग्री पूरी करने का शताब्दी अवसर दे रहा है. शताब्दी अवसर (DU Centenary Chance Exam) एक ऐसी विशेष सुविधा है जिसमें वे छात्र अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जो किन्हीं कारणों से डिग्री पूरी नहीं कर सके. दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लास्ट ईयर के सभी संबंधित पूर्व छात्र शताब्दी विशेष अवसर की परीक्षा 2022 के लिए एलिजिबल हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
नियमित, एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल और बाहरी सेल के छात्र आवेदन कर सकते हैं. हालांकि शताब्दी अवसर का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिल सकेगा, जिन्होंने तीसरे सेमेस्टर (पीजी) तक अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके साथ ही जिन्होनें 5वीं और 7वीं सेमेस्टर (यूजी) परीक्षा दी है और 3वें 5वें, 7वें सेमेस्टर तक की मार्कशीट है लेकिन 4वें सेमेस्टर (पीजी) और 6वें और 8वें सेमेस्टर (यूजी) परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए थे. अब आवेदन 15 जुलाई 2022 तक किए जा सकते हैं.
45 साल पुराने छात्रों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन -
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक विश्वविद्यालय के लगभग 45 साल पुराने छात्रों ने भी इस योजना में अपना पंजीकरण कराया है. यानी 60 बरस के पार पहुंच चुके दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अब इस उम्र में भी अपनी डिग्री पूरी करने के इच्छुक हैं.
किसे मिलेगा मौका -
शताब्दी योजना में ऐसे छात्रों को एक और अवसर मिलेगा जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लिया था लेकिन तय समय के भीतर अपना कोर्स पूरा नहीं कर सके. हालांकि यह अवसर केवल अंतिम ईयर के छात्रों को मिल सकेगा.
कई बार बढ़ चुकी है लास्ट डेट -
इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुए हैं और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जून थी. दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत के मुताबिक शताब्दी अवसर परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट तक बढ़ा दी गई है.
उन्होंने बताया कि संकाय, विभाग, महाविद्यालय, केंद्र से अनुरोध है कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए पंजीकरण प्रपत्रों की पुष्टि एवं सत्यापन दिनांक 18 जुलाई सोमवार तक पूर्ण कर लें. छात्र ऑनलाइन छात्र पोर्टल का उपयोग करके अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं.
फॉर्म का प्रिंट आउट रखें संभालकर -
पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, छात्र आगे के संचार के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख सकते हैं. उनके संबंधित संकाय विभाग या कॉलेज द्वारा पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि के बाद अनंतिम प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. परीक्षा फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर छात्र अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI