दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट्रलाइज्ड एक्स्ट्राक्यूरीकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) उम्मीदवारों के पास अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज में पंजीकरण कराने का काफी कम समय बचा है. डीयू द्वारा दी जानकारी के अनुसार ईसीए कैंडिडेट्स 12 नवंबर 2021 तक अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज में एडमिशन करा सकते हैं.
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए रैंक के साथ प्रत्येक श्रेणी / उप श्रेणी के लिए पात्र उम्मीदवारों की सेंट्रलाइज्ड एक्स्ट्राक्यूरीकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) की मेरिट सूची जारी की थी.
विश्वविद्यालय ने अपने प्रवेश संबंधी पोर्टल पर कहा, 'विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश पोर्टल पर केंद्रीकृत ईसीए मेरिट सूची के अनुसार पात्र उम्मीदवारों का डैशबोर्ड बुधवार, 10 नवंबर से शुक्रवार, 12 नवंबर तक कार्यक्रम और कॉलेज के आवंटन के लिए अपनी वरीयता दर्ज करने के लिए खुला रहेगा.'
क्या लिखा है डैशबोर्ड में -
एडमिशन पोर्टल पर विश्वविद्यालय ने कहा कि सभी पात्र उम्मीदवारों के पास अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज में पंजीकरण के लिए 12 नवंबर तक का समय है, इसके बाद उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी. इसलिए अगर आप भी इस कैटेगरी के अंतर्गत एडमिशन लेना चाहते हों वे कल के पहले आवेदन कर दें.
एलोकेशन के बाद समय से भर लें फॉर्म -
एक बार एलोकेशन हो जाने के बाद दिया गया कॉलेज और प्रोग्राम कैंडिडेट के डैशबोर्ड पर दिखने लगेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि उसके बाद अपने एडमिशन प्रॉसेस से जुड़ी सभी फॉरमेलिटीज़ भी समय से पूरी कर लें. अगर फॉर्म भरने में देरी होती है या जिस कोर्स की जितनी फीस है वह भरने में देरी होती है तो यूनिवर्सिटी ऐसे एडमिशंस को एंटरटेन नहीं करेगी और ना ही ऐसे कैंडिडेट्स को दोबारा मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: