DU Admissions 2022: डीयू ने किया साफ– यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ईसीए कोटा, जानें क्या है नियम
DU UG Admissions: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स और ईसीए कोटा एडमिशन की पात्रता को लेकर नियम साफ कर दिए हैं. यूट्यूब वीडियो या रील बनाने वाले ईसीए कोटा में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
![DU Admissions 2022: डीयू ने किया साफ– यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ईसीए कोटा, जानें क्या है नियम Delhi University Clarifies That Making YouTube Videos & Insta Reels Can Not Qualify A Student For Admission Under ECA Quota Know Details DU Admissions 2022: डीयू ने किया साफ– यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ईसीए कोटा, जानें क्या है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/0fe6cb87da8ac2023bf96f18ba4d30711664515898504140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University UG Admissions 2022 Under ECA Quota: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने हाल ही में ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा (DU ECA & Sports Quota Admission 2022) के तहत होने वाले एडमिशंस को लेकर सेमिनार आयोजित किया. इसमें विश्वविद्यालय ने साफ किया कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स जैसे यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करना या रील बनाकर डालने से इन कैंडिडेट्स को एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज कोटा (DU UG Admissions 2022 Under ECA Quota) के तहत एडमिशन नहीं मिल सकता. यानी इस तरह के परफॉर्मेंस को वे ईसीए कोटा के तहत आवेदन करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते.
इतनी श्रेणियों में हो रहा है एडमिशन –
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीए कोटा में यूनिवर्सिटी में कुल 14 कैटेगरीज में एडमिशन हो रहा है. इनमें से कैंडिडेट्स मैक्सिमम तीन श्रेणियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए ट्रायल भी कुछ ही समय में शुरू हो जाएंगे. अभी इसकी तारीख पक्की नहीं हुई है.
क्या लिखा है यूनिवर्सिटी के ब्रॉशर में –
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत होने वाले एडमिशन के संबंध में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी इंफॉर्मेशन ब्रॉशर के मुताबिक यूट्यूब वीडियो, फेसबुक/इंस्टाग्राम रील, व्लॉग और इसी तरह के दूसरे कंटेटेंट के तहत कैंडिडेट्स को ईसीए कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. इसी तरह रेस्त्रां या दूसरे प्राइवेट प्लेटफॉर्म्स पर किए जाने वाले परफॉर्मेंसेस को भी ईसीए कोटा के तहत एडमिशन के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. चूंकि ये सब पेड एक्टिविटीज हैं इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसा डीयू की कल्चरल काउंसिल ऑफिस की ज्वॉइंट डीन दीप्ति तनेजा का कहना है.
कब होंगे ट्रायल –
वहीं इस बारे में डीन एडमिशन हनीत गांधी का कहना है कि स्पोर्ट्स और ईसीए ट्रायल दोनों की तारीखों के विषय में जल्द ही बताया जाएगा. अक्टूबर दस तक दोनों ही ट्रायल की तारीखें साफ कर दी जाएंगी. डीन का कहना है कि रेग्यूलर अपडेट जानने के लिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. डीयू के अधिकारियों ने कहा कि 75 अंकों के ईसीए स्कोर के लिए, शारीरिक परीक्षण के आधार पर 60 अंक और जमा किए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर 15 अंक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)