Delhi University's Shraddhanand And Hansraj College IAS Coaching: दिल्ली (Delhi) के दो कॉलेज श्रद्धानंद और हंसराज (Delhi Swami Shraddhanand ans Hansraj College) आईएएस की कोचिंग (DU Colleges IAS Coaching) देन के चक्कर में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की नजर में चढ़ गए हैं. इनमें से जहां एक कॉलेज ने एक साल से कोचिंग देना भी शुरू कर दिया है, वहीं दूसरा कॉलेज इस साल से कोचिंग देने की तैयारी कर रहा है. हंसराज कॉलेज एक प्राइवेट संस्था के साथ मिलकर पिछले साल से कोचिंग दे रहा है. वहीं श्रद्धानंद कॉलेज ने इस साल के एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीयू की एकेडमिक काउंसिल ने हाल ही में इस बाबत इन कॉलेजों को नोटिस भेजा है.
कॉलेजों पर बैठेगी जांच –
इस बारे में विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज, बलराम पाणि ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी क्योंकि कॉलेजों को ऐसा करने की अनुमति नहीं है. हंसराज कॉलेज की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फीस की रकम कक्षा 12 के प्रतिशत के आधार पर अलग-अलग है. तीन साल के कोचिंग कार्यक्रम के लिए न्यूनतम शुल्क 75,000 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जहां हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क नहीं हो पाया वहीं श्रद्धानंद कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि ये फैसला कॉलेज ने खुद लिया था जिसके बारे में यूनिवर्सिटी को नहीं बताया गया.
वहीं जांच कमेटी बैठाने की बात कहने वाले बलराम पाणि का कहना है कि ये सरकार द्वारा फंडेड कॉलेज हैं जिन्हें प्राइवेट कोचिंग देने का कोई अधिकार नहीं है. अगर इन्हों कोचिंग देनी भी है तो इसके बदले छात्रों से शुल्क नहीं वसूला जा सकता.
यह भी पढ़ें: