दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब दो साल बाद गुरुवार से शुरू हुई प्रत्यक्ष कक्षाओं में आज छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही. हालांकि अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों की संख्या आज कम रही लेकिन अगले सप्ताह तक इसमें वृद्धि होने की संभावना है. शिक्षकों का कहना है कि द्वितीय वर्ष के छात्रों की उपस्थिति बेहतर रही लेकिन पहले और तृतीय वर्ष के छात्रों की संख्या कम रही. मिरांडा हाउस में शिक्षक आभा देव हबीब ने बताया कि पहले वर्ष के छात्रों की अगले महीने परीक्षा और यह उनके असाइमेंट जमा करने और आंतरिक परीक्षाओं का वक्त है. साथ ही उनकी परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक तरीके से हो रही हैं. उनपर वापस लौटने का कोई दबाव नहीं है.


दूसरे वर्ष के छात्रों में उत्साह


उन्होंने कहा कि इस वक्त तीसरे वर्ष के छात्र भी अपनी प्रवेश परीक्षाओं में व्यस्त हैं और संभवत: कोचिंग ले रहे हैं. दूसरे वर्ष के छात्रों में जरूर उत्साह है. हमने वे सभी प्रयोग किए जो हमने ऑनलाइन कक्षाओं में किए थे.


अगले सप्ताह से बढ़ सकती है छात्रों की संख्या


मिरांडा हाउस, मोती लाल नेहरू जैसे कुछ कॉलेज पहले वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा दे रहे हैं. प्राचार्यों का कहना है कि पहले दिन छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही और आशा जतायी कि अगले सप्ताह से इनकी संख्या और बढ़ेगी.


कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्य ने कही ये बात


कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना भाकुनी ने कहा कि "उपस्थिति बहुत अच्छी रही. हम पहले दिन इसकी आशा नहीं कर रहे थे. पहली कक्षा के लिए छात्र सुबह साढ़े आठ बजे कॉलेज पहुंच गए थे. आज कैंपस का कोना-कोना जैसे जी उठा था." भाकुनी ने बताया कि शुरूआत के कुछ सप्ताह तक कक्षाओं के लिए कार्यक्रम कड़ा नहीं रहेगा. हालांकि उन्होंने सोमवार तक उपस्थिति बढ़ने की संभावना जतायी है.


महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य ने कही ये बात


महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पहले दिन छात्रों की उपस्थिति 70 फीसदी रही जिसकी बिल्कुल आशा नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी तैयारियां की थीं और आज उपस्थिति अच्छी रही.’’


ये भी पढ़ें-


Delhi Police News: दिल्ली पुलिस ने कहा- प्रतीक चिन्ह में नहीं हुआ कोई बदलाव, गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई