Delhi University Colleges To Return Examination Fees: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों के लिए डीयू प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क के संबंध में नया निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों द्वारा स्टूडेंट्स से दो बार ली गई एग्जामिनेशन फीस (DU Examination Fees) उन्हें वापस देनी होगी. कुछ कॉलेजों ने इस निर्देश पर काम करना शुरू कर दिया है और फीस वापसी की प्रक्रिया चालू हो गई है. ये शुल्क पिछले साल लिया गया था जिसे अब वापस किया जाना है. छात्रों ने इसके खिलाफ विरोध जताया था जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है.
अब सेंट्रल पोर्टल से होता है एडमिशन –
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बाबत कहा कि कॉलेज ही अभी तक छात्रों से परीक्षा शुल्क लेते थे. यानी जो छात्र जिस कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करता था, उसे वहीं एग्जामिनेशन फीस जमा करनी होती थी. अब स्थितियां बदल गई हैं. अब एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल बन गया है, जिसका निर्माण पिछले साल हुआ है, जिस पर पर सभी छात्र परीक्षा फॉर्म जमा करते हैं.
किस वजह से हुई गड़बड़ी –
इस सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल की शुरुआत पिछले साल से हो गई थी लेकिन तब तक कॉलेज फीस ले चुके थे. इस वजह से परीक्षा शुल्क दो बार ले लिया गया. इसे वापस करने की मांग छात्र कुछ समय से उठा रहे थे. इस पर अमल करते हुए डीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने शुल्क वापसी के निर्दश कॉलेजों को दे दिए हैं. अब पोर्टल पर ही शुल्क जमा किया जाता है.
इस कॉलेज में शुरू भी हो गई प्रक्रिया –
परीक्षा शुल्क मामले में हंसराज कॉलेज ने नोटिस भी जारी कर दिया है. इसमें साफतौर पर कहा गया है कि शुल्क वापसी के लिए कैंडिडेट्स अपने बैंक एकाउंट की जानकारी कॉलेज को उपलब्ध कराएं. इससे दो बार ली गई एग्जामिनेशन फीस वापस की जा सकेगी. ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी इससे छात्रों को बार-बार कॉलेज जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI