दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज खुलने और ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने को लेकर सर्कुलेट हो रही खबर गलत है. अगर आप भी डीयू के स्टूडेंट हैं और ये खबर आपके कानों तक भी पहुंची है तो इस पर भरोसा न करें. यही नहीं इस बाबत बकायदा फेक नोटिस बनाकर सर्कुलेट किया जा रहा है जो कॉलेज खुलने और ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने की बात कह रहा है. दरअसल ये नोटिस फेक है और कुछ शरारती तत्वों ने ये काम किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इस नोटिस की सत्यता परखने की कोशिश की तो पता चला की ये नोटिस नकली है और डीयू के कॉलेज न खुल रहे हैं न ही ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो रही हैं.


क्या लिखा है नोटिस में –


सरकारी एजेंसी पीआईबी ने जब इस नोटिस के बारे में पड़ताल की तो इसकी सत्यता प्रकट हुई. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाम से बने इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फिर से कॉलेज/विभागों को खोलने का फैसला किया है. इसके तहत सभी यूजी/पीजी कोर्स की क्लासेस सुचारू रूप से 10 जनवरी 2022 से संचालित की जाएंगी. सभी कोर्सेस के लिए ऑफलाइन क्लासेस चलायी जाएंगी. ये खबर गलत है और डीयू ने ऐसा कोई नोटिस नहीं निकाला है.



केवल आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा –


इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि ऐसा कोई नोटिस उनकी तरफ से नहीं निकाला गया. उन्होंने ये भी कहा कि इसीलिए सभी को ये सलाह दी जाती है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in है, केवल इस पर प्रकाशित जानकारी को ही सही मानें. चाहे परीक्षा तारीखें हों, एडमिशन हो, रिजल्ट हो या कोई भी छोटी-बड़ी जानकारी, किसी और माध्यम से मिलने वाली सूचनाओं पर कतई भरोसा न करें.


यह भी पढ़ें:


DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया DSSSB एग्जाम कैलेंडर 2022, जानें कब होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं 


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई और पाएं महीने के 69,000 रुपए तक कमाने का मौका