Indraprastha College for Women Molestation Case: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन (Indraprastha College for Women) की छात्राओं के कथित उत्पीड़न की जांच के लिए सोमवार को एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया.
समिति एक सप्ताह में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता दक्षिण दिल्ली कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह करेंगे और समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेने को कहा गया है.
IP कॉलेज की छात्राओं ने लगाया था शोषण का आरोप
बता दें कि इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने कॉलेज की दीवार फांद कर कई छात्राओं को परेशान किया. वहीं रजिस्ट्रार ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने 29 मार्च 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में कथित तौर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया है. साथ की कमिटी को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाने को भी कहा गया है.
ये लोग समिति में शामिल
प्रॉक्टर रजनी अब्बी, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर पंकज अरोड़ा, ज्वॉइंट प्रॉक्टर गीता सहारे और हिंदी विभाग की प्रोफेसर मंजू मुकुल कुंबले को इस समिति का सदस्य बनाया गया है. रजिस्ट्रार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर समिति के अध्यक्ष किसी अतिरिक्त सदस्य को भी समिति का हिस्सा बना सकते हैं.
कॉलेज की छात्राओं ने किया था विरोध प्रदर्शन
बता दें कि बुधवार को कॉलेज की छात्राओं ने इस शोषण के खिलाफ कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा कुछ कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. DCW ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर 3 अप्रैल तक रिपोर्ट भी मांगी थी.
यह भी पढ़ें: DU के कॉलेजों के फेस्ट में छात्राओं के साथ दुर्व्यहार का मामला, DCW ने पूछा- 'क्यों नहीं रोक पाए...'