Delhi University To Conduct Webinar on CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा आज सीयूईटी परीक्षा (DU CUET 2022) और यूजी एडमिशन (Delhi University UG Admission 2022) के संबंध में वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. इस वेबिनार का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Webinar 2022) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DU CUET 2022) को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. आज दोपहर 2.30 बजे से वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो वेबिनार (DU Common Entrance Test Webinar) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Webinar 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – du.ac.in


सोशल मीडिया पर होगा टेलीकास्ट –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस वेबिनार का नाम है – ‘Under Graduate Admissions 2022: Adopting CUET’. इस प्रोग्राम के द्वारा कैंडिडेट्स को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की जरूरतें, इनमें एडमिशन कैसे होगा, उसके लिए क्या जरूरतें हैं आदि विषयों पर छात्रों की शंकाएं दूर की जाएंगी.


इस विषय पर आयोजित होने वाले वेबिनार का लाइव लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया जाएगा. कैंडिडेट्स चाहें तो घर बैठे भी ये वेबिनार देख सकते हैं.


सीयूईटी प्रक्रिया को समझाने का प्रयास –


यूनिवर्सिटी का कहना है कि वे कैंडिडेट्स को हर तरह से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराना चाहते हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी कई तरह के प्रयास कर रही है जैसे वीडियो ट्यूटोरियल बनवाना, चैट बोट्स आदि. कैंडिडटे्स को सीधे चैट पर भी चीजें समझायी जा रही हैं.


इस तारीख से हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन –


सीयूईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए अनिवार्य है. इस परीक्षा के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हुए हैं और 06 मई तक चलेंगे. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में निकले हेड टीचर के 40 हजार पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


Sarkari Naukri Alert: पटना हाईकोर्ट में निकली Personal Assistant पदों पर भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कौन कर सकता है अप्लाई