(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU UG Admissions 2022: शुरू होने वाला है डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण, अधिकतम कॉलेज और कोर्सेस का करें चयन, जानें डिटेल्स
Delhi University UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे अधिकतम कोर्स और कॉलेजेस का विकल्प भरें.
Delhi University UG Admissions 2022 2nd Stage To Begin Soon: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले का दूसरा चरण (DU Admissions 2022) 26 सितंबर से शुरू होने वाला है. विशेषज्ञों की राय में छात्रों के लिए ये चरण (DU CUET UG Admissions 2022) बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इस स्टेज में फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है. इस चरण में स्टूडेंट्स को कॉलेजेस और कोर्सेस को प्रायॉरिटी के हिसाब से भरना है. इस मामले में डीयू की सलाह है कि छात्र अपने वरीयता के क्रम में अधिक से अधिक कोर्स और कॉलेज चुनें. इससे उनका एडमिशन पक्का होने के चांसेस बढ़ेंगे.
इस तारीख तक कर लें दस्तावेज पूरे –
छात्रों को अधिक से अधिक कॉलेज और कोर्स भरने की सलाह तो दी ही जाती है साथ ही ये भी कहा गया है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट्स भी समय से पूरे कर लें. बता दें कि इस बार डीयू ने पहले ही निर्देशों में साफ कर दिया था कि एडमिशन के समय कैंडिडेट्स के सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए. इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. इस तारीख के पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जरूर पूरे कर लें.
दाखिला प्रक्रिया समझाने के लिए सत्र का आयोजन -
डीयू ने कॉलेजों को दाखिले के विषय में विस्तार से समझाने के लिए हाल ही में एक सेशन भी आयोजित किया. इसमें विशेषज्ञों ने दाखिला प्रक्रिया, एनईपी, यूजी करिकुलम फ्रेमवर्क आदि के बारे में डिटेल में समझाया. कॉलेजों को ये भी कहा गया है कि वे ओपेन हाउस और वेबिनार के माध्यम से छात्रों को कॉवेज और कोर्स के भरने के बारे में डिटेल मे जानकारी दें.
आवंटित सीट जरूर करें स्वीकार –
सीट आंवटन के संबंध में एक और जरूरी जानकारी ये है कि एडमिशन प्रॉसेस में बने रहने के लिए कैंडिडेट्स का सीट स्वीकर करना जरूरी है. ऐसा न करने पर वे सिस्टम से बाहर हो जाएंगे. इसलिए जो भी सीट आवंटित हो उसे स्वीकर जरूर करें. सीट एलॉटमेंट के बाद कॉलेज को दाखिले के लिए छात्र की योग्यता, कोर्स की योग्यता, डीवी वैरीफिकेशन और मैपिंग आदि करनी होगी. इसके बाद सीट पक्की होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI