Delhi University’s Deen Dayal Upadhyay College Teachers’s Salary Stuck: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (DU Deen Dayal Upadhyay College) में फंडिंग की समस्या दिन पर दिन गहराती ही जा रही है. इसका प्रभाव टीचर्स की सैलरी पर एक लंबे समय से पड़ रहा है जो वक्त के साथ और गहरा होता जा रहा है. बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय उन कुछ कॉलेजों में से है जिसकी फंडिंग दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा होती है. फिलहाल फंड्स की कमी के कारण कॉलेज को टीचर्स की सैलरी का कुछ हिस्सा रोकना होगा. ये हिस्सा फंड मिलते ही रिलीज कर दिया जाएगा.
अभी तक केवल इस महीने की सैलरी मिली है –
टीओआई कि रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षकों को अभी तक केवल जुलाई महीने की ही सैलरी दी गई है. हाल ही में कॉलेज प्रिंसिपल हिमचंद जैन द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया कि, ‘सभी परमानेंट टीचिंग स्टाफ को सूचित किया जाता है कि फंड की कमी के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर्स की कुल सैलरी से 30 हजार रुपए और एसोसिएट प्रोफेसर्स की कुल सैलरी से 50 हजार रुपए उनके जुलाई के वेतन से रोके जा रहे हैं. ये राशि जब और जैसे ही फंड उपलब्ध होगा वैसे ही रिलीज कर दी जाएगी.’
क्या कहना है शिक्षकों का –
इस बारे में फिजिक्स के प्रोफेसर पीके झा ने बातचीत में बताया कि, ये अब हमारे लिए रूटीन जैसा हो गया है. हमें एक लंबे समय से अपनी पूरी सैलरी और दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिले हैं. हम उम्मीद ही नहीं कर रहे कि हमें नवंबर के पहले अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने की सैलरी मिलेगी. ये केवल उन 12 कॉलेजों में हो रहा है जो दिल्ली गर्वनमेंट द्वारा फंडेड हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपने इतने लंबे सालों के कैरियर में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI