Delhi University Admission 2022: DUET 2022 की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें – क्या है सच्चाई
Delhi University Fake Notice: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस सर्कुलेट हो रहा है. विश्वविद्यालय ने छात्रों को सावधान रहने की सलाह दी है.
Delhi University Admission 2022-23 Fake Notice Circulating: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Delhi University Entrance Test 2022) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस सर्कुलेट हो रहा है. इस नोटिस में डीयूईटी परीक्षा तारीखों (DUET 2022) के विषय में जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं डीयू (DU) के कई छात्रों को विभिन्न फर्जी पतों से ईमेल भी भेजे जा रहे हैं. इन ईमेल्स के माध्यम से विभिन्न कोर्सेस के लिए डीयूईटी की परीक्षा तारीखों का जिक्र किया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Fake Notice) ने ऐसे फेक नोटिस से कैंडिडेट्स को सावधान रहने को कहा है.
क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –
इस बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहना है कि, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश 2022-23 प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर भरोसा न करें. नीचे दिए डीयू के सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी को भी सच मानें.
क्या लिखा है फेक नोटिस में –
सोशल मीडिया पर जो नोटिस सर्कुलेट हो रहा है उसमें दिया है कि, ‘एनटीए यूजी, पीजी और एमफिल / पीएचडी के लिए 17, 19, 20, 22, 25 और 27 अगस्त को DUET 2022 आयोजित करेगा.’ हालांकि इस दावे को खारिज करते हुए, दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा: ‘सभी संबंधितों को सतर्क रहने और केवल एनटीए और दिल्ली विश्वविद्यालय (www.admission.uod.ac.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है.’
डीयू ने कहा, ‘उम्मीदवारों के साथ पत्र व्यवहार करने के लिए फर्जी/संदिग्ध ईमेल, जैसे Universtydelhiduet@gmail.com, Univduet2022@rediffmail.com, आदि का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.’ सभी प्रामाणिक सूचनाओं, घोषणाओं और शेड्यूल के लिए उम्मीदवारों को केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए.
ये हैं डीयू के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल –
University of Delhi: du.ac.in
Admission website: admission.uod.ac.in
Facebook: fb.com/UniversityofDelhi
Twitter: twitter.com/UnivofDelhi
यह भी पढ़ें:
MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI