DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का नतीजा सोमवार को आ गया. चुनाव के दो महीने बाद कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती हुई. एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा किया. एनएसयूआई के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि लोकेश चौधरी ने संयुक्त सचिव पद पर कब्जा किया है. एबीवीपी वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी पद को जीतने में कमायाबी रही.
अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त कुल 50,689 मतों में से रौनक खत्री को 20,207, ऋषभ चौधरी को 18,868, सावी गुप्ता को 2,695, अनिकेत मांडके को 2,028, बदी-उ-जमान को 844, पिंकी को 854, शीतल को 407 और शिवम मौर्य को 880 मत प्राप्त हुए. वहीं, 3,906 विद्यार्थियों ने नोटा को चुना. उपाध्यक्ष पद के लिए 50,918 मत प्राप्त हुए. इसमें भानु प्रताप सिंह को 24,166, यश नांदल को 15,404, आयुष मंडल को 3,650, बनश्री दास को 2,339, रोबिन सिंह को कुल 948, मत प्राप्त हुए. जबकि 4,411 वोट नोटा के थे.
सचिव पद के लिए कुल 50,874 मत प्राप्त हुए, जिनमें मित्रविन्दा कर्णवाल को 16,703, नम्रता जेफ को 15,236, स्नेहा अग्रवाल को 8,806 और आदित्यन एमए को 3,358, मत मिले. 6,771 छात्रों ने नोटा को चुना. जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए 50,977 मत डाले गए. लोकेश चौधरी को 21,975, अमन कपासिया को 15,249, अनामिका के को 5,676, अंजना सुकुमारन को 2,417 और नोटा को 5,660 मत प्राप्त हुए.
छात्रसंघ चुनाव में NSUI की जीत
छात्रसंघ चुनाव में जीत एनएसयूआई के लिए बड़ी उपलब्धि है. 2017 के बाद से एबीवीपी का डीयूएसयू पैनल पर कब्जा था. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा है कि जीत संविधान की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, हिंसा मुक्त कैंपस और डीयू में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए लड़ी गयी लड़ाई की है. मुझे गर्व है कि हमने दिल्ली विश्वविद्यालय में 'मोहब्बत की दुकान' खोल दी है. वरुण ने आगे कहा कि एनएसयूआई ने चुनाव में छात्रों के मुद्दों को उठाया. एनएसयूआई की जीत छात्रों की एकता और संघर्ष का परिणाम है.
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस बार प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 8, वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 5, सेक्रेटरी के लिए 4 और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे. एनएसयूआई और एबीवीपी का दबदबा रहा लेकिन हैरानी की बात है कि चारों पोस्ट में लेफ्ट पैनल के तीन कैंडिडेट्स को नोटा से भी कम वोट मिले.
सादगी से मनाया गया जीत का जश्न
गौरतलब है कि दीवारों पर गंदगी के कारण हाईकोर्ट ने 29 सितंबर को होने वाली काउंटिंग पर रोक लगा दी थी. आखिराकर लंबे इंतजार के बाद सोमवार को नतीजों का ऐलान हुआ. डूसू चुनाव के नतीजों का जश्न सादगी और शांति से मनाया गया. वोटों की गिनती के दौरान पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स मुस्तैद थी. डीयू प्रशासन की हिदायत पर विजेता प्रत्याशियों का स्वागत बिना डीजे और हंगामे के किया गया.
ये भी पढ़ें-
हिल स्टेशन जाकर देखना था स्नोफॉल, पैसों के इंतजाम के लिए हथियार की नोंक पर लूटे 50 हजार