दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्सेस के कुछ सेमेस्टर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं दे रहे हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – du.ac.in
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये परीक्षा शेड्यूल सेमेस्टर 3, 4, 5 और 7 का है. इस साल की परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से ओपेन बुक फॉरमेट में आयोजित होंगी.
ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं –
दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट (OBE) में होंगी और ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षा सेमेस्टर 1, 3 और 5 के आवश्यक रिपीटर्स और सभी यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों के पूर्व छात्रों के लिए भी आयोजित की जाएंगी. इस खबर से जुड़ी दूसरी अच्छी बात ये है कि ये नोटिस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, (SOL) और गैर-कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड, (NCWEB) पर भी लागू होती है.
महत्वपूर्ण तारीखें –
सेमेस्टर तीन, चार, पांच और सात की परीक्षाओं के शुरू होने की तारीख – 30 नवंबर 2021
परीक्षाओं की डेटशीट रिलीज होने की तारीख – नवंबर 2021 के पहले हफ्ते में संभावित
प्रैक्टिकल एग्जाम्स पूरे करने की अंतिम तारीख – 14 दिसंबर 2021
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां –
ये परीक्षाएं हर दिन दो सेशंस में आयोजित होंगी, जिसमें संडे भी शामिल होगा. बीच-बीच में जरूरत पड़ने पर गैप दिया जा सकता है. हर पेपर तीन घंटे का होगा और अगर किसी पेपर की अवधि में बदलाव किया जाएगा तो उसकी जानकारी अलग से दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपनी सुविधा की जगह से परीक्षा दे सकते हैं हालांकि फॉर्म भरते समय उन्हें सेंटर की जानकारी देनी होगी. ताजा अपडेट्स के लिए समय-समय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
यह भी पढ़ें: