Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल
Delhi University Exams 2022 in OBE Mode: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं जो मार्च-अप्रैल के महीने में आयोजित होनी हैं, ओपेन बुक मोड में आयोजित होंगी. जानें डिटेल्स.
![Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल Delhi University Exams 2022 for odd semester march april month to be conducted in OBE Mode know details Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/3ef17836c86ebee3f7ce5fe7276e5ed4_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University to conduct odd semester exams in open book format: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की परीक्षाओं को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक डीयू (DU) की ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट में आयोजित होंगी. इसके तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम्स (Delhi University Exams 2022) जो मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित होने हैं, ओपेन बुक फॉरमेट (OBE) में आयोजित किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने अभी इस बाबत डिटेल्ड नोटिस जारी नहीं किया है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. यहां परीक्षा का शेड्यूल भी जारी होगा.
केवल इन सेमेस्टर्स की परीक्षा होगी ओबीई मोड में –
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Semester Exam) में जो परीक्षाएं मार्च अप्रैल के महीने में आयोजित होनी हैं जिनमें केवल ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं का ही ओबीई मोड में होगा. बाकी सेमेस्टर्स की परीक्षाएं इस तरह से आयोजित होने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं आयी है.
सेमेस्टर के हिसाब से बात करें तो सेमेस्टर 1,3,5 और 7 की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट में आयोजित होंगी, जबकि सेमेस्टर 2,4,6 और 6 की परीक्षाएं संभवत: फिजिकल मोड में ही आयोजित होंगी.
कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन –
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 17 फरवरी से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. इस बाबत तैयारियां पूरी हो गईं हैं. क्लासेस के संचालन के दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा.
इन नियमों के तहत ही बाहर से आने वाले छात्रों को तीन दिन तक आइसोलेट होने के लिए कहा गया है. धीरे-धीरे डीयू के सभी संकायों की में फिजिकल क्लासेस पूरी तरह शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)