Delhi High Court Order for DU Final Year Result: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिवर्सिटी (Delhi University) को निर्देश दिया है कि अगर किसी छात्र को दूसरी विदेशी यूनिवर्सिटी या किसी कंपनी में नौकरी के लिए अपनी मार्कशीट लगानी है तो उसे कांफिडेंशियल रिजल्ट दिया जाए. ये आदेश केवल आखिरी वर्ष के छात्रों के लिए हैं. ऐसा उस कंडीशन में होगा जब रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुए हैं और किसी छात्र को कहीं और एडमिशन लेने या जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी साल की अंक-तालिका की आवश्कता है. ऐसी कंडीशन में यूनिवर्सिटी (DU) इन छात्रों को पूरे बैच का रिजल्ट घोषित होने के पहले ही गोपनीय रिजल्ट प्रदान करेगी.


क्या कहा कोर्ट ने –


इस बारे में कोर्ट में कहा गया कि, ‘अगर किसी छात्र को देश या विदेश में कहीं एडमिशन लेना है और उसे एक तय समय के पहले डॉक्यूमेंट्स पेश करने हैं तो यूनिवर्सिटी को उसके लिए डेडलाइन से पहले कागजात की व्यवस्था करनी होगी. कोर्ट ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी अपने काम-काज को इस तरह करे कि अगर किसी छात्र को अपने फिजिकल डॉक्यूमेंट्स, अटेस्टेड मार्कशीट आदि एक तय समय के अंदर चाहिए तो उसे पांच वर्किंग डेज़ के अंदर कागजात मिल जाने चाहिए.


कनवोकेशन भी हो समय से –


इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात का भी ध्यान रखे कि हमेशा की तरह कनवोकेशन फरवरी के आखिरी शनिवार को ही आयोजित किया जाए ताकि छात्रों और कर्मचारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो.


यूनिवर्सिटी ने जवाब में एक एफिडेवट जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी केसेसे में वे दस दिनों के अंदर डिजिटल डिग्री सर्टिफिकेट दे देंगे और आम छात्रों को 45 दिन के अंदर सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों के लिए इस तारीख को होगा एग्जाम, आयोग ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल 


Maharashtra Sarkari Naukri: मुंबई मेट्रो में निकली भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी