Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए समय से पहले विंटर ब्रेक (Winter Break0 की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 13 से 19 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को इसको लेकर एक अधिसूचना जारी की गई. बता दें कि अमूमन कॉलेजों में विंटर ब्रेक दिसंबर में घोषित किया जाता है.
अधिकारियों ने बताया कि जीआरएपी स्टेज-4 (GRAP-4) को ध्यान में रखकर विंटर ब्रेक का फैसला किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि 13 से 19 नवंबर के बीच डीयू के सभी क़ॉलेज और इंस्टिट्यूट विंटर ब्रेक के दौरान बंद रहेंगे. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा और इंटरव्यू के समय में बदलाव नहीं किया गया है. वह तय समय पर ही होंगे. वायु गुणवत्ता की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय से पहले राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित कर दिया गया था. दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे.
बारिश से सुधर रही है दिल्ली का हवा
स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां ऐसे वक्त में घोषित की गई हैं जब बारिश के कारण शुक्रवार सुबह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और धुंध छट गई है. राजधानी की हवा सुधरने से बीमार लोगों विशेषकर अस्थमा मरीजों को राहत मिली है.
छुट्टियां मिलने से त्योहार की खुशी हुई दोगुनी
दिल्ली विश्वविद्यालय में छुट्टी घोषित करने से दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स को भी राहत मिली है जो दिवाली की छुट्टी पर घर गए हैं. दरअसल, इस वक्त त्योहार का मौसम शुरू हो गया है. 12 नवंबर को दीपावली, अगले दिन 13 को गोवर्धन पूजा और 14 को भाईदूज है. इसके अलावा छठ महापर्व की शुरुआत भी 17 नवंबर को हो रही है जो कि चार दिन तक चलती है. ये सभी त्योहार छुट्टियों के दौरान ही पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश कराने के फैसले पर गोपाल राय बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है इंतजार'