DU Job Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा जॉब मेला, जानें- रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
DU Job Mela 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से पहले रोजगार मेले का आयोजन 21 और 22 मार्च को किया जाना तय हुआ था, लेकिन कुछ असुविधा की वजह से इसे आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया था.
![DU Job Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा जॉब मेला, जानें- रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस Delhi University Job Mela 2023 On 18 and 19 April Registration Date Full Process ANN DU Job Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा जॉब मेला, जानें- रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/a9b538863c59597e3658dd8cac02efc61680518488769367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University Job Mela 2023: दिल्ली में युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 18 और 19 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इच्छुक युवा भागीदार होने के लिए 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले रोजगार मेले का आयोजन 21 और 22 मार्च को किया जाना तय हुआ था, लेकिन कुछ असुविधा की वजह से इसे आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया.
दिल्ली विश्वविद्यालय में 18 और 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले जॉब मेले के लिए उम्मीदवार 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को ऑफिशियल वेबसाइट placement.du.ac.in. पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. फॉर्म ओपन होने के बाद उम्मीदवार को सभी विवरण और दस्तावेज के डिटेल को भरना होगा, जिसके बाद फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद उसका प्रिंट संभालकर अपने पास रखना होगा. इसकी आवश्यकता रोजगार मेले में होगी. सुबह 10 बजे से यह प्लेसमेंट ड्राइव शुरू होगी.
रोजगार के लिए जानिए क्या है योग्यता?
दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले के लिए उम्मीदवार का डीयू से जुड़े कॉलेज से ग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष के छात्र भी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. डीयू के कांस्टीट्यूट कॉलेज, डिपार्टमेंट इंस्टीट्यूट के रेगुलर कोर्स वाले छात्र भी इस रोजगार मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं. जॉब और इंटर्नशिप पाने का छात्रों के पास यह एक सुनहरा मौका है, इसके लिए 100 रुपये जमा भी करने होंगे.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- जॉब मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट placement.du.ac.in पर जाएं.
- जॉब मेला रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर गूगल फॉर्म ओपन होगा.
- डिटेल्स को भरें.
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद फीस भरें और फिर फॉर्म सब्मिट कर दें.
- इसके बाद प्रिंट निकालकर रख लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)