दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर के पदों पर खाली पड़ी सीटों को लेकर कई बार बात उठ चुकी है. कभी इन्हें भरने की मांग होती है तो कभी एड-हॉक पर काम कर रहे टीचर्स को परमानेंट करने की. हाल ही में ये मामला थोड़ा और साफ हुआ है जब संसद में खुद राज्य शिक्षा मत्री ने कहा की डीयू में करीब 3900 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. एक सवाल के जवाब में राज्य शिक्षा मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर्स के 3900 से ऊपर पद खाली हैं. जबकि इन पदों पर करीब 3000 टीचर्स एड-हॉक पर काम कर रहे हैं.


राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार ने एक लिखित सवाल के जवाब में संसद में ये जानकारी दी. मोटे तौर पर देखा जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में वर्तमान में 50.85 प्रतिशत टीचिंग के पद और करीब 68 प्रतिशत नॉन टीचिंग के पद खाली हैं.


क्या कहा मंत्री ने –


राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, ‘कुल 3,959 शिक्षण पद रिक्त हैं और 3,047 शिक्षक वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कांस्टीट्यूटेंट कॉलेजों में खाली पड़े पदों पर एड-हॉक के आधार पर काम कर रहे हैं.’ अगर अलग-अलग कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों की संख्या देखें तो वह इस प्रकार है.


गार्गी कॉलेज में सबसे अधिक रिक्त शिक्षक पद हैं 216, उसके बाद जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में 169 पद, रामजस कॉलेज में 143 पद, देशबंधु कॉलेज में 132 पद और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में 131 पद खाली पड़े हैं. ये पद कब तक भरे जाएंगे और क्या एड-हॉक टीचर्स को परमानेंट किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन