Delhi University To Launch New Course On Patent Rules: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) जल्द ही एक नया कोर्स लांच करने की तैयारी कर रहा है. ये कोर्स पेटेंट नियमों (Delhi University Patent Rules) पर होगा और सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो जल्द ही ये शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स (DU Patent Rules Certificate Course) के रूप में इंट्रोड्यूज कर दिया जाएगा. इस कोर्स के तहत पेटेंट नियमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसमें देशभर के स्कॉलर स्टूडेंट्स और टीचर्स एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स का सिलेबस तैयार करने की तैयारी चल रही है.


इसी एकेडमिक सेशन से हो सकता है लांच –


इस कोर्स को लांच करने की तैयारी जोरों पर है. हो सकता है ये कोर्स इसी एकेडमिक सेशन से लांच कर दिया जाए. एक लंबे समय से इस तरह के कोर्स की जरूरत महसूस हो रही थी जो अंतत: अब पूरी होने वाली है.


पहले पीएचडी के दौरान छात्रों को पेटेंट के विषय में कुछ जानकारी दी जाती थी लेकिन अब डीयू इस कोर्स की शुरुआत करके पेटेंट के विषय में गहराई से जानकारी देने की योजना पर काम कर रहा है.


ये होंगे टीचर्स –


इस कोर्स को पढ़ाने के लिए स्पेशल टीचर्स को अप्वॉइंट किया जाएगा. ये टीचर पेटेंट के जानकार होंगे जैसे विधि विशेषज्ञ या ऐसे लोग जो पहले पेटेंट फाइल कर चुके हैं. इस कोर्स में कोई भी स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है लेकिन ये पीएचडी स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए खासा फायदेमंद साबित हो सकता है.


गेस्ट लेक्चर भी होंगे –


कोर्स की गहराई से जानकारी देने के लिए समय-समय पर गेस्ट लेक्चरर भी बुलाए जाएंगे. फिलहाल योजना ये है कि कोर्स एक सेमेस्टर का होगा. कंटेंट ज्यादा होना पर एक बेसिक और दूसरा एडवांस्ड कोर्स शुरू किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में इस कोर्स का सुझाव दिया था.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर 


Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस में निकले हेड कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI