दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब डिग्री पाने के लिए न तो परेशान होना पड़ेगा और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा. यूनिवर्सिटी इस प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है. डीयू साल 2021 में पास हुए ग्रेजुएट्स को अगले 3 महीने में ग्रेजुएशन की डिग्री दे देगी, ये डिग्री कॉन्वोकेशन के 2 महीने बाद दी जाएगी और कॉन्वोकेशन फरवरी में होगा. दरअसल इससे पहले डीयू में विद्यार्थियों को डिग्री के लिए लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता था.


इतने छात्रों को मिलेगी डिग्री -  


इसको लेकर डीयू के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने बताया की अब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के  एक लाख छात्रों को भी जल्द ही डिग्री दे दी जाएगी.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए डीएस रावत ने कहा की, हम सभी 2021 पासआउट छात्रों को डिग्री देने की योजना बना रहे हैं और ये दीक्षांत समारोह के 2 महीने के अंदर हो जाएगा, इसके लिए डिग्री डेटा प्रिंटर को डिग्री प्रिंट करने के लिए भेजा जा रहा है. डीयू फिलहाल 77,563 रेग्यूलर ग्रेजुएट्स को, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के 91,850 ग्रेजुट्स को और 1126 पोस्ट ग्रेजुएट्स को डिग्री देगा. साथ ही पीएचडी के 650 छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी.


पहले क्यों होती थी देर -


इससे पहले डिग्री उपलब्ध करवाने में लंबा समय लगता था. इसकी वजह बताते हुए डीएस रावत ने बताया की पहले डिग्री बनाने के लिए डेटा कॉलेजों के जरिए लिया जाता था और कई कॉलेज इसमें देरी करते थे. मान लीजिए अगर एक कॉलेज से 1200 छात्रों का डेटा दिया जाना है तो कई कॉलेज इसमें से 800 से 900 बच्चों का डेटा देते थे और कई बार गलत डेटा भी आ जाता था. फिर उसे प्रिंट करवा कर वापिस कॉलेज पहुंचाने में महीनों का वक्त लगता था.


क्या हुआ है बदलाव -


इस देरी को देखते हुए अब डीयू में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके तहत इस साल छात्रों के परीक्षा फॉर्म में भी बदलाव किया गया. इसमें छात्रों को नामांकन संख्या, नाम हिंदी में भरने के लिए कहा गया था, यह जानकारी उनके एडमिट कार्ड और मार्कशीट में दिखाई गई थी जिसके बाद परिणाम घोषित होने के बाद 1.7 लाख से ज्यादा छात्रों को उनकी मार्कशीट की जांच करने के लिए ईमेल भेजा गया था और अगर किसी को सुधार करवाना था तो उन्हे कॉलेज से संपर्क करने को कहा गया था. नए नियम लागू होने से प्रक्रिया में देरी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Vaccination: दिल्ली में 85 फीसदी बच्चों को लगी वैक्सीन, स्कूल खुलने को लेकर मनीष सिसोदिया ने दिया ये बयान 


UP News: यूपी TET की परीक्षा में पकड़ा गया, ‘मुन्ना भाई’, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़